Advertisment

चांदनी सिंह की फिल्म 'बद्रीनाथ' का ट्रेलर मचा रहा है बवाल 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चांदनी सिंह की फिल्म 'बद्रीनाथ' का ट्रेलर मचा रहा है बवाल 

खूबसूरत चांदनी सिंह की पहली फिल्म कौन सी रिलीज होगी इसको लेकर खूब कयास लगाये जा रहे हैं। चांदनी सिंह लगातार भोजपुरी सुपरस्टारों के साथ फिल्में कर रही हैं। उनकी एक फिल्म 'बद्रीनाथ' का ट्रेलर जारी किया गया तो वायरल हो गया और इसे एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। चांदनी सिंह इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं जिससे फिल्म के नायक संजीव मिश्रा  को प्यार हो जाता है। सभी लोंगों को चांदनी सिंह का ट्रेलर में दिखाया कॉमेडी पंच और डांस भा गया। इस फिल्म का ट्रेलर जारी होने पर चांदनी सिंह काफी उत्साहित दिखीं वे  कहती हैं ट्रेलर देखकर मैं काफी उत्साहित हूं कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आयेंगी। इस फिल्म को निर्देशित किया है धीरू यादव ने जबकि निर्माता हैं सुभ्रांशराय और जुगल किशोर माहेश्वरी। 'बद्रीनाथ' भी लीक से हटकर बनी फिल्म है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह पूछे जाने के बाद कि आपकी पहली रिलीज फिल्म कौन सी होगी और कब रिलीज होगी इस पर चांदनी सिंह कहती हैं अगले साल मेरी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसमें पवन सिंह और खेशारीलाल यादव जी के साथ की कई फिल्में भी शामिल है मगर पहले कौन सी फिल्म रिलीज होगी यह कहना अभी जल्द बाजी होगी।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories