Advertisment

भोजपुरी अभिनेत्री चांदनी सिंह ने साईन की 'बंशी बिरजू'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
भोजपुरी अभिनेत्री चांदनी सिंह ने साईन की 'बंशी बिरजू'

जब चैलेंजिग रोल मिलता है तब मंझी हुई अभिनेत्रियों को फिल्म में काम करने में मजा भी आता है। यूट्यूब की सनसनी और भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री चांदनी सिंह  ने एक ऐसी ही चुनौतीपूर्ण भूमिका स्वीकार की है।  निर्माता रत्नाकर कुमार एक फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका टाईटल है बंशी बिरजू और इसमें लीड रोल चांदनी सिंह निभाने जा रही हैं।  फिल्म दो नायक नायिकाओं की कहानी है जिसमें नायक हैं परवेशलाल यादव और आदित्य ओझा जबकि नायिका हैं चांदनी सिंह और यामिनी सिंह। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुगना और रिहाई जैसी कामयाब फिल्म देने वाले अजय ओझा। इस फिल्म की शुटिंग एक सितंबर से शुरु होगी जबकि चांदनी सिंह यूनिट को ज्वाईन कर रही हैं पांच सिंतबंर को । चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्म बंशी बिरजू को लेकर काफी उत्साहित हैं । वह कहती हैं मुझेजब रत्नाकर जी ने इस फिल्म का आॅफर किया और अजय ओझा सर ने मेरी भुमिका बतायी तो मैं निश्चित ही काफी खुश हो गयी। यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे कठिन किरदार है।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories