New Update
/mayapuri/media/post_banners/e268446c9ac34b757e385ff44ded4c3b91fc6f20befd19b43e0475cc90f37abf.jpg)
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस-3' का 'हीरिए' सॉन्ग इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इस सॉन्ग में सलमान और जैकलीन के धमाकेदार डांस ने तो लोगों का दिल जीता ही, साथ ही सलमान के लिए आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर दीप मनी की वॉइस को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बुधवार को दीप मनी गाने को प्रमोट करने दिल्ली के पीवीआर पहुँचे।
दीप मनी की मानें तो सलमान खान के लिए गाना गाना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। मीत ब्रदर्स के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली दीप ने काफी वक्त तक उनके साथ काम किया है। ऐसे में 'रेस-3' का 'हीरिए' सॉन्ग उनके लिए बेहद खास है।/mayapuri/media/post_attachments/3992d19c2837985cad7c961354e9442c14e70e18d37dc735e0925edb6bc61894.jpg)
जब हमने दीप मनी से पूछा कि क्या वो किसी बॉलीवुड हीरोइन को डेट करना चाहते हैं तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। लेकिन ये जरूर बताया कि उन्हें कैटरीना कैफ पर क्रश है।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)