/mayapuri/media/post_banners/05ae6400b46d1f9874f3253177e2644b7e8158e4f765024aa75a7afb1bc5ca80.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी, लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे व विनय आनंद सोनी टीवी के चर्चित शो 'ड्रामा कम्पनी' में भोजपुरिया तड़का लगाते जल्द ही दिखेंगे। सारे कलाकारों ने सोमवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में इसकी शूटिंग पूरी की है। उल्लेखनीय है कि कॉमेडी शो में भोजपुरी फिल्मों से जुड़े कलाकारों की जबरदस्त डिमांड रही है और उन्हें टी आर पी पूलर कहा जाता है। शूटिंग के बाद निरहुआ, रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की और कुछ फोटो भी शेयर किए।
Dinesh Lal Yadav, Amrapali Dubey, Mithun Chakrabortyनिरहुआ ने शो के जज मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करना खुशी का पल था क्योंकि बचपन से ही उनकी फिल्मों को देखा करते थे। आम्रपाली दुबे ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काफी टेलेंट हैं। रानी और आम्रपाली ने कभी भोजपुरी फिल्मो में एक साथ स्क्रीन शेयर नही किया है। ड्रामा कंपनी में पहली बार दोनों साथ दिखेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)