Advertisment

खेसारी के बाद 'निरहुआ' को लेकर फिल्म बना रहे है निर्माता वसीम ए. खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
खेसारी के बाद 'निरहुआ' को लेकर फिल्म बना रहे है निर्माता वसीम ए. खान

आज से उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ''मुकद्दर का सिकंदर'' की शूटिंग शुरू हो चुकी है ! मुहूर्त के बाद इस फ़िल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है ! इस फिल्म के निर्माता वसीम ए. खान है और लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा है ! इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ''निरहुआ'' और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक साथ फिर से नजर आएगी ! इस फिल्म के खलनायक संजय पांडेय है जिन्होंने निरहुआ और अमरपाली के साथ कई फिल्मे सुपर हिट दी है ! निरहुआ के साथ शमीम खान भी अहम् किरदार में नजर आएंगे ! फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी ! आप को बता दे की निर्माता वसीम ए. खान ने इस से पहले कई भोजपुरी फिल्मो का निर्मार्ण कर चुके है उन की हल ही में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ फिल्म ''मुकद्दर'' प्रदर्शित हुई थी जो सुपर हिट हुई थी ! इस फिल्म का संगीत संगीत लियाकत अजमेरी ने तैयार किया है ! फिल्म के स्टारकास्ट है दिनेश लाल यादव ''निरहुआ'' ,आम्रपाली दुबे ,शुभी शर्मा , तृषा खान ,संजय पांडेय ,अयाज़ खान,नागेश मिश्रा,जे.नीलम,सी.पी.भट,नवीन शर्मा और सबनम जी है ! यह सब जानकारी फिल्म के निर्माता वसीम ए. खान ने दी !

Advertisment

Advertisment
Latest Stories