Advertisment

एक अजब कहानी, एक गजब का सितारा रवि किशन

author-image
By Ali Peter John
New Update
एक अजब कहानी, एक गजब का सितारा रवि किशन

पिछले कई दिनों से मैं इस आदमी के बारे में लिख नहीं पा रहा, जिसने एक ऐसी छवि बनाई है और उस प्रकार के रिकॉर्ड तोड़े है जो मेरे जैसे इंसान के लिए तोड़ पाना मुश्किल है। मैंने बड़ी आसानी से कई फिल्मी सितारों के बारे में लिखा है, लेकिन मैं हैरानी से सोचता हूँ की इस अभिनेता के बारे में लिखने के लिए मैंने तीन दिन क्यों लगा दिए। एक ऐसा अभिनेता जिसने इस उम्र में नामुमकिन मुकाम हासिल किया है और वह भी एक ऐसे समय में जब कई सितारे लगातार मीडिया में रहने के कारण ज्यादा बड़े और चमकदार रहते है और मैंने सुना है की यह सब कुछ हजारों रूपए खर्च कर मुंबई के होटलों में अच्छे खाने खिलाकर हासिल हो जाता है।

इन हालातों के बावजूद मैं रवि किशन को पिछले दो दशकों में यह मुकाम हासिल करने के लिए सलाम करता हूँ। रवि एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों को एक नई राह और मंजिल दी है, जहाँ से वह सिर्फ आगे जा सकते है। इन्होंने भोजपुरी फिल्म के हीरो को एक ऊँचा मुकाम दिया है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई अभिनेताओं से प्रतियोगिता होने के बावजूद राज करते है। यह महान पुरुष जमीन पर ऐसी भोजपुरी फिल्में देने के लिए टिके हुए हैं, जो इससे पहले कभी देखी नहीं गयी।

publive-image Ravi Kishan

यह एक ऐसे अभिनेता है, जिन्हे खुद के टैलेंट पर बहुत विश्वास है, जिसने उन्हें किसी भी प्रतियोगिता को झेलने की हिम्मत दी है। कुछ प्रतियोगिता उन्होंने खुद को अपनी ही फिल्मों में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देकर भी दी है। रवि ने करीब 4०० फिल्मों में काम किया है जिसमे उन्होंने हर प्रकार के किरदार, सकारात्मक, नकारात्मक या कॉमेडी सब किये है। आप रवि किशन जैसे अभिनेता को क्या कहेंगे, जिसका परिचय हर भाषा देती है।

रवि किशन ने न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में चमक हासिल की हैं, बल्कि उसने कई नए रिकॉर्ड और सीमाएं तोड़ी है और दक्षिण में जाकर कई तेलुगू और दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और दक्षिण तथा दूसरे राज्यों के अभिनेताओं को पीछे छोड़कर बड़ा नाम कमाया है। इन्हे आसानी से कई भाषाओं वाला अभिनेता कहा जा सकता है और अगर आप सोचते है की वह कई भाषाओं में काम करके संतुष्ट हैं तो आपको पता होना चाहिए की इन्होने अभी हाल ही में दो मराठी फिल्मों में भी काम किया है। जब मैं इनसे मकर सक्रांति के दिन मिला, तो मैं इस ऐसे इंसान को देखकर हैरान रह गाया जो इतना काम करने के बावजूद भी आम दिख रहा था और अपनी जिन्दगी और करियर से काफी संतुष्ट दिख रहा था। उन्होंने बताया की आज के रवि किशन बनने का रहस्य यह हैं की उन्होंने हमेशा समय और बदलते समय के प्रति समर्पण, जुनून और इज्जत दिखाई है।वह खुद के साथ शांति से रहते है और वह किसी महान साहित्यकार का एक वाक्य कहते है की, हर कोई किसी भी हद तक व्यस्त हो सकता है लेकिन खुद के लिए आपको समय खोजना पड़ता है क्योंकि इसी समय आप खुद को पहचान सकते है और सोच सकते है की जिस राह पर आप चल रहे है वह सही है या नहीं? यह सब कहने के बाद वह दुनिया की बातों को भूल गए और मकर सक्रांति की परंपरा निभाते हुए पतंग उड़ाने लग गए।

publive-image

लेकिन जब वह जमीन पर वापिस आये तो उन्हें उनकी हालिया उपलब्धियां याद दिलाई गई। उन्हें हॉलीवुड की दो फिल्मों में एहम रोल निभाने के लिए साइन किया गया है। उस शाम जब मैं ऑटो में वापिस घर आ रहा था तो मैं इस आदमी के बारे में सोचता रहा की यह एक ऐसा अभिनेता है जिसने महान फिल्मकार श्याम बेनेगल और मणि रत्नम के साथ काम किया है और अभी भी यह कितनी उपलब्धियां हासिल करेगा।

जब मैं घर पहुंचा तो मैंने सोचा की मैं इनके महान कामों की लिस्ट में इनकी कुछ फिल्मों का जिक्र करते हुए और कितनी महानता शामिल करू। इसलिए मैंने इन्हे इस साल और आने वाले कई सालों में सफलता की नयी और रंगीन पतंगे उड़ाने के लिए छोड़ दिया। आखिरकार वह एक युवा हीरो है जो अपनी हीरोपंती दिखाकर बहुत कुछ हासिल कर सकता है। मैं सोचता हूँ की मैं काश इनसे उस समय मिला होता जब यह स्टारडम के प्रति पहला कदम उठा रहे थे लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है क्योंकि यह समुद्री चिड़िया अभी उड़ना नहीं छोड़ेगी बेशक उसकी राह में कितनी भी रुकावट या तूफान क्यों ना आ जाये। यह पीछे मुड़कर कभी नहीं देखेंगे क्योंकि जो हो चुका हैं वह भूतकाल है और जो आने वाला हैं, वह  इंसान के लिए मायने रखता है और इस इंसान के लिए अपनी महत्वकांक्षा में सफल होना मायने रखता है और कुछ नहीं मायने रखता।


➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories