/mayapuri/media/post_banners/0bca574a463794be814081ba4e6f4da1d694a0ced978dfe5718860789b268293.jpg)
बॉलीवुड कि तरह इनदिनों पॉलीवूड में भी बायोपिक्स का बोलबाला है। तभी तो अगस्त में आपको दो दो पंजाबी बायोपिक का लुफ्त उठाने को मिलेगा हैं। जिसमें पहली 4 अगस्त को 'तूफान सिंह' जो कि क्रान्तिकारी 'जुगराज सिंह' कि बायोपिक पर आधारित और दूसरी बायोपिक है शहीद सूबेदार जोगिन्दर सिंह जी कि जो कि 15 अगस्त को रिलीज़ होगी और इस फिल्म में लीड यानि जोगिन्दर सिंह का किरदार निभा रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल और ख़बरों कि माने तो पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की बायोपिक की शूटिंग शुरू भी कर दी है। यहाँ हम आपको बता दें कि ये फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह की लाइफ पर बेस्ड होगी। सूबेदार जोगिन्दर सिंह को बहादुरी के लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस पर गिप्पी का कहना है कि 'इस तरह की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान कि बात है, मैं पूरी तरह से विनम्र हूं कि सिमरजीत जी ने मुझे इस फिल्म में इस भूमिका के लिए चुना। साथ ही मुझपर एक काफी बड़ा प्रेशर भी है क्योंकि मैं जोगिन्दर सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मुझे उनके किरदार के साथ न्याय करना है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। यह एक सच्चे देश भक्त कि कहानी है इसलिए किसी की भावनाओं को हर्ट किये बिना हमें फिल्म कि कहानी के साथ पूरा इंसाफ भी करना है '।