Advertisment

सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गीत 'मारे ते गामडे एक वार आवजो' का मॉडर्न कलेवर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गीत 'मारे ते गामडे एक वार आवजो' का मॉडर्न कलेवर

नब्बे की दशक में गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्म 'देश रे जोया दादा परदेश जोया' के लोकप्रिय गीत 'मारे ते गामडे एक वार आवजो' को फिर एक बार नए रूप रंग और मॉडर्न तेवर में पेश कर रहें हैं निर्माता निर्देशक हरेश भाई पटेल जिसे स्वर दिया है जाने माने सिंगर्स मनाली चतुर्वेदी और भावेन धनक ने। गीत को कम्पोज़ किया है संगीतकार जोड़ी काशी कश्यप और रिचार्ड मित्र ने। style='border: none; visibility: visible; width: 552px; height: 727px;'>

'>सुलेना मजुमदार अरोरा

सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गीत नब्बे की दशक में वेटरन निर्देशक गोविंद पटेल (जिन्हें गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री के मनमोहन देसाई माना जाता था) कृत इसी गीत के ओरिजनल स्वरूप में गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हितेन कुमार और चोटी की नायिका रोमा मानिक ने फीचर किया था। यह पुरानी फ़िल्म उस ज़माने में भी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फ़िल्म थी और आज भी बिग्गेस्ट ऑल टाइम ग्रॉसर के रूप में अपनी जगह बना रखी है। अब 2021 में जब गोविंद पटेल के पुत्र हरेश भाई पटेल द्वारा इस गीत को दोबारा रिक्रिएट किया जा रहा है तो इसकी लीड गायिका मनाली इसमें सुप्रसिद्ध पॉपुलर एक्टर और पॉलिटिशियन हितु कनोडिया के साथ परफॉर्म भी कर रही है जो खुद आज की फेमस रैपर और फोक सिंगर भी है।

सुप्रसिद्ध लोकप्रिय गीत

Advertisment
Latest Stories