Advertisment

पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को मिला आईफा 2017 में बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को मिला आईफा 2017 में बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड

आईफा 2017 में बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले दिलजीत दोसांझ फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम मेंहुए आइफा अवार्ड्स में दिलजीत ऐसे पहले पंजाबी सुपरस्टार थे, जिसने बॉलीवुड की दो हसीन बालाओं के साथ पर्दे पर रोमांस किया और खूब वाहवाही लूटी।वहीँ अगर इस एक्टर केस्ट्रगल के बारे में बात की जाए तो दिलजीत बहुत गरीब परिवार से निकलकर सुपरस्टार के ओहदे तक पहुंचे हैं। उनके घर में कभी खाने के लाले थे, आज उन्होंने एक प्राइवेट जेट खरीदलिया है। गुरुद्धारे में तबला और शुरुआती संगीत सिखने वाले  दलजीत को दिलजीत बनाने के पीछे फाइनटोन म्यूजिक कंपनी के मालिक राजेंद्र सिंह का हाथ है, जिन्होंने दिलजीत कोपंजाबी संगीत जगत में 2003 में प्रवेश करवाया। दिलजीत ने अपने नाम के पीछे दोसांझ शब्द बहुत बाद में लगाया, जो उनके गांव का नाम है। आज ये एक्टर जहाँ पहुंचा वो सच मचकाबिले तारीफ है।

Advertisment
Latest Stories