Advertisment

'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के लिए जस्सी गिल ने सीखी चाइना की मंदारिन भाषा

author-image
By Mayapuri Desk
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के लिए जस्सी गिल ने सीखी चाइना की मंदारिन भाषा
New Update

इरोज इंटरनेशनल और कलर यलो प्रोडक्शंस के निर्माण में बनी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का जस्सी गिल उत्सुकता से अपनी डेब्यू फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहे है। जस्सी चीन स्थित एक पंजाबी लड़के की भूमिका में है, अभिनेता-गायक को अपने किरदार से न्याय करने के लिए  15 दिन मंदारिन सीखने का प्रशिक्षण लिया।

जस्सी ने बताया, 'मंदारिन सीखना मुश्किल है, और इसे बोलना भूल ही जाओ . प्रारंभ में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ भाषा में कई वीडियो देखे, एक बार जब मैंने भाषा सीखी ली, तो मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया। मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है ; इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहों से स्वागत किया है। 'इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय, कलर यलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत तथा निर्मित फिल्म,  हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, 28 अगस्त 2018 को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

#bollywood news #bollywood #jassi gill #China #Happy Phirr Bhag Jayegi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe