Advertisment

अब दिल्‍ली – यूपी में चलेगा काजल राघवानी और रितेश पांडेय का जलवा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अब दिल्‍ली – यूपी में चलेगा काजल राघवानी और रितेश पांडेय का जलवा

भोजपुरी फिल्‍मों को पसंद करने वालों के लिए खबर है कि जल्‍द ही दिल्‍ली और यूपी में भोजपुरी सेंशेसन काजल राघवानी और सुपर स्‍टार रितेश पांडेय का जलवा चलने वाला है। क्‍योंकि दर्शकों की पहली पसंद बनकर उभरी उनकी फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ 11 अक्‍टूबर से यूपी और दिल्‍ली के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म को पहले बिहार, झारखंड और मुंबई में रिलीज किया जा चुका है, जहां दर्शकों ने फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ को न सिर्फ खूब पसंद किया, बल्कि करोबार के मामले में भी इस फिल्‍म ने कई कीर्तिमान स्‍थापित किये।

Advertisment

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता एस एस रेड्डी और निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग ने बताया कि फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ की स्‍टोरी लाइन बेहद कारगर हैं। इसमें सहज रूप से दर्शकों के साथ जुड़ने की क्षमता है, क्योंकि कहानी में वास्तविक, भावनात्मक और रोचक है। हालांकि हमारी कोशिश रही है कि हम ऐसा कंटेंट तैयार करें, जो हमेशा हमारे लिए कामयाबी लाये और मैंने इस बात को महसूस किया है कि दर्शक कहानी से जुड़ना पसंद करते हैं। इसलिए हमने उनकी पसंद के हिसाब से इस कहानी को चुना और बिहार, झारखंड और मुंबई के दर्शक जुड़ते चले गए। अब दिल्‍ली और यूपी की बारी है। हमें पूरी उम्‍मीद है फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी।

आपको बता दें कि गंगोत्री स्‍टूडियो प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ बेहद पारिवारिक, सामाजिक और कंप्‍लीट एक्‍शन कमर्सियल है। फिल्‍म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और डायलॉग सुग्राह्य हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ओम झा हैं। फिल्‍म में गानों के लिरिक्‍स श्‍याम देहाती, अ‍रविंद तिवारी और यादव राज के हैं। बैकग्राउंड म्‍यूजिक जेबू का है। आर्ट शेरा, एक्‍शन सी एच रामकृष्‍णा, कोरियोग्राफी दिलीप और राकेश, एडिटर संतोष हवड़े और डीओपी प्रकाश का है।

अब दिल्‍ली – यूपी में चलेगा काजल राघवानी और रितेश पांडेय का जलवा मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अब दिल्‍ली – यूपी में चलेगा काजल राघवानी और रितेश पांडेय का जलवा अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अब दिल्‍ली – यूपी में चलेगा काजल राघवानी और रितेश पांडेय का जलवा आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories