Advertisment

खेसारी लाल यादव ने शुरू की 'मिथिला टॉकिज' की आगामी फिल्म की शूटिंग

author-image
By Mayapuri Desk
खेसारी लाल यादव ने शुरू की 'मिथिला टॉकिज' की आगामी फिल्म की शूटिंग
New Update

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने हाल में ही मिथिला टॉकिज की नयी फिल्म साईन की है। इस फिल्म का नाम है 'मेरी जंग मेरा फैसला'। इस फिल्म की शूटिंग दो जुलाई से मुंबई में शुरू हो गयी है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निदेशक राजू। भोजपुरी सिनेमा को नया आयाम देने में मिथिला टॉकिज का नाम काफी अदब से लिया जाता है। दर्शकों का अपने सिनेमा के जरिये भरपूर मनोरंजन करने वाली इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 में निर्माता मनोज कुमार चौधरी ने किया और अबतक मिथिला टॉकिज ने कई कामयाब फिल्में बनायी जिसमें डकैत, हम हुई लुटेरे, गुंडई राज, राखेला शान भोजपुरिया जवान, इज्जत और जानलेबू काहो प्रमुख है। इस कैंप में पहली बार खेसारी लाल यादव की एंट्री हुई है। भोजपुरी फिल्म  मेरी जंग मेरा फैसला में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट बंगाली बाला मुनमुन घोष को लॉन्च किया जा रहा है। साथ में होंगे अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, दिलीप सिंहा, माया यादव, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू।

इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस। इस फिल्म को लेकर खेशारीलाल यादव काफी उत्साहित हैं वे कहते हैं मिथिला टाकिज के साथ जुड़कर मुझे काफी खुशी महसुस हो रही है। मिथिला टॉकिज की फिल्में भोजपुरी सिनेमा को महत्वपूर्ण बाजार देती हैं और मुझे पता है कि मनोज कुमार चौधरी की फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला भोजपुरी सिनेमा को नये मुकाम पर ले जायेगी।

इस फिल्म को लेकर निर्देशक राजू कहते हैं यह फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है और मुझे खुशी है कि मिथिलाटाकिज और मनोज कुमार चौधरी जी ने एक बार फिर मेरे उपर भरोसा किया है। मनोज कुमार चौधरी कहते हैं हाईक्वालिटी सिनेमा के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करना मेरा उद्देश्य है और मिथिला टॉकिज की फिल्में कभी किसी को निराश नहीं करती हैं।

#Bhojpuri Film #Khesari Lal Yadav #Bhojpuri News #mithila talkies #Meri Jung Mera Faisla
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe