Advertisment

धमाकेदार म्यूजिक के साथ ‘मायापुरी कट’ ने लॉन्च किया भोजपुरी सॉन्ग ‘चल जन्नत के सैर करादीं...’, देखें फुल वीडियो

author-image
By Sangya Singh
New Update
धमाकेदार म्यूजिक के साथ ‘मायापुरी कट’ ने लॉन्च किया भोजपुरी सॉन्ग ‘चल जन्नत के सैर करादीं...’, देखें फुल वीडियो

मायापुरी के यूट्यूब चैनल मायापुरी कट ने हाल ही में एक जबरदस्त भोजपुरी सॉन्ग लॉन्च किया है। धमाकेदार म्यूजिक के साथ ये गाना भोजपुरी दर्शकों के साथ-साथ सभी को बेहद पसंद आने वाला है। 3 मिनट 27 सेकेंड के इस सॉन्ग में जबरदस्त म्यूजिक के साथ ही एक्टर्स ने दमदार डांस भी किया है।

Advertisment

इस गाने का टाइटल है ‘चल जन्नत के सैर करादीं...’। इस गाने को आवाज़ दी है अनीता शिवानी और सिराज़ खान ने। गाने के बोल लिखे हैं महेश परदेसी ने और संगीत मनोज आर्यन का है। गाने को कंपोज किया है रितुराज ने। ये गाना मॉडल नेहा ओझा और पवन पाठक पर फिल्माया गया है।

आपको बता दें, कि ये गाना लोगों को सुनने में जितना पसंद आने वाला है, उतना ही इसका वीडियो देखने में एंटरटेनिंग है। गाने का म्यूजिक शादी और पार्टियों में डांस के लिए लोगों को काफी पसंद किया आने वाला है।

Advertisment
Latest Stories