Advertisment

'सैयां थानेदार' का शौर्य फार्महाउस में धूमधाम से हुआ मुहूर्त

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'सैयां थानेदार' का शौर्य फार्महाउस में धूमधाम से हुआ मुहूर्त

भोजपुरी फिल्म गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम की कामयाबी के गवाह बने अमेठी के फार्महाउस में  नयी भोजपुरी फिल्म सैयां थानेदार का धूमधाम से मुहूर्त किया गया। इस फार्महाउस में जब भी किसी फिल्म का मुहूर्त होता है तो उसकी गूंज पूरे बालीवुड में सुनायी देती है। मुहूर्त पूजन श्री जितेंद्र विजय सिंह 'मुन्ना' ने किया और पूरी टीम को आशीर्वाद दिया।

Advertisment

इस अवसर पर फिल्म के हीरो रितेश पांडेय, हिरोईन आम्रपाली दुबे, निर्देशक इश्तियाक शेख 'बंटी',  महेन्द्र विजय सिंह, निर्माता  भूपेन्द्र विजय सिंह, हारून खां प्रधान, सोनू सिंह प्रधान, व्यवसायी जे डी चंदेल, खुर्शीद अहमद, सर्वेश सिंह आदि उपस्थित थे। साथ ही मुहूर्त के लिए विशेष रूप से मुंबई से आये हीरो प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक असलम शेख भी सम्मलित हुए। इस फिल्म की शूटिंग भी शौर्य फार्महाऊस में शुरु हो गयी है।  भूपेन्द्र विजय सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि निश्चित ही यह फिल्म दूसरी फिल्मों से हटकर होगी। इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी सहित पूरी टीम को भूपेन्द्र विजय सिंह ने बधाई दी।

Advertisment
Latest Stories