/mayapuri/media/post_banners/3e38fc8ed7b939db2845708328b62d6d85fcd7c520d7ed2ca5f3a17bac3bf998.jpeg)
भोजवुड की मोस्ट लवेबल जोड़ी यानी की जुबली स्टार निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे इन दिनों बिजी चल रहे है, अपनी अपकमिंग फिल्म निरहुआ द लीडर की शूटिंग में।और इनकी शूटिंग की ऑन सेट फोटोज इन दिनों मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।आपको बता दे की इस फिल्म में निरहुआ आम्रपाली अलग अलग किरदार में नज़र आएंगे। कभी आम्रपाली रेड साड़ी में माता के किरदार में नज़र आ रही हैं।तो कभी अपने को एक्टर निरहुआ के साथ उनकी सजनी के रूप में नज़र आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/a7294bf1eccaf5e0b77aee12dbec4a287df89b8cfb6261c6bfa2cb5b35d2a6ec.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9d92432aaec283a368236c5e1a0226747f96953f29de5ac3b5773f3f5a0a422d.jpg)
इन फोटोज को भोजपुरिया फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे की इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ में जोरो शोरो में चल रही है।खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग जल्द ही कम्पलीट की जायेगी, और इसे इसी साल दिसंबर तक रिलीज़ किया जा सकता है।इनकी ऑन सेट फोटोज देख के फैंस को बेसब्री से फिल्म देखने का इंतज़ार है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)