निरहुआ की फिल्म ''मुकद्दर का सिकंदर'' का फर्स्ट लुक आउट -

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निरहुआ की फिल्म ''मुकद्दर का सिकंदर'' का फर्स्ट लुक आउट -

जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट फर्स्ट लुक आउट गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में दिनेशलाल यादव निरहुआ सफेद पोशाक में पिस्तौल लिये हुए खामोश बैठे दिख रहे हैं। पोस्टर के नीचे कुछ लोगों पर राइफलधारी बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में स्लोगन जिसका नाम सुनते ही बंद तिजोरी के ताले खुल जाया करते थे... लिखा हुआ है, जोकि बहुत कहने का संकेत है। इस पहले पोस्टर के लुक की काफी सराहना की जा रही है। यह पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। एस.के. फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दूबे हैं। एंग्रीयंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं, जोकि एक रीयल किरदार को जीवंत कर रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म मुकद्दर के बाद के साथ सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी की पहली बॉयोपिक फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी, कला नज़ीर शेख का है। मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

निरहुआ की फिल्म  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
निरहुआ की फिल्म  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
निरहुआ की फिल्म  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories