/mayapuri/media/post_banners/79ca5b68c836a7958254d5926e4cc6f99b7f973e54b63103d6addd0cc44027b8.jpg)
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह अपने आप में एक जाना माना नाम हैं. लोग इनकी एनर्जी, डांस, एक्टिंग, सिंगिंग के कायल हैं. भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने यूट्यूब पर अपने सॉन्स से धमाल मचा दि है.
/mayapuri/media/post_attachments/73d223f41e0de5f9e258ef9c727bcf3007e8b88daeca2a112b1dab19fa3cf9e9.jpg)
इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी खूब जंच रही है. पवन सिंह के इस गाने का नाम 'आरा के आवारा' है. इस भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है. पवन सिंह का यह वीडियो सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/32ab1e4ed7254cfa92edefbd96d4d52b7cbff14f8c9596f2ba01b02474c7f449.jpg)
पवन सिंह का यह गाना फिल्म 'चैलेंज' का है. पवन सिंह की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था. पवन सिंह और मधु शर्मा के इस भोजपुरी गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
/mayapuri/media/post_attachments/1b854a3c87e81180d3034a98f4974aab4fbb69c6ccce336c2bc9a35c203e5b12.jpg)
इस सॉन्ग को टीम फिल्म भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. पवन सिंह के गाने 'आरा के आवारा' के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. पवन सिंह का यह गना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/e2dae1c099c1f7bd3a27fcb2dd5a879aab16d246bffc209317e9240dc69544d0.jpg)
पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह के इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को उनकी आवाज ने और ज्यादा खूबसूरत बना दिया है. इस गाने में पवन सिंह और मधु शर्मा दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
यहाँ देखे सोंग वीडियो
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)