Advertisment

सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में कॉन्सर्ट के बाद जानलेवा हमला, माथे पर लगे 4 टांके

author-image
By Sangya Singh
सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में कॉन्सर्ट के बाद जानलेवा हमला, माथे पर लगे 4 टांके
New Update

मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा के वैंकूवर में जानलेवा हमला हो गया। इस अटैक में उन्हें दाईं आईब्रो पर 4 टांके भी आए हैं। बता दें कि अब गुरु रंधावा इंडिया वापस आ गए हैं। हमला 28 जुलाई को उनके कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने ये जानकारी दी है। साथ ही फोटो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी आंख के ऊपर बैंडेज लगी है।

दरअसल, गुरु रंधावा पिछले कई दिनों से कनाडा में अलग-अलग जगहों पर कंसर्ट कर रहे थे। वैंकूवर में रविवार रात को उनका आखिरी शो था। कंसर्ट खत्म होने के बाद उनपर हमला हुआ। एक शख्स ने उन्हें सामने से घूंसा मारा, जिससे उन्हें माथे पर चोट लग गई।

सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा ने बताया, 'गुरु अब इंडिया वापस आ गए हैं। उनकी राइट आईब्रो पर चार टांके आए हैं। घटना 28 जुलाई को हुई। वैंकूवर में जब रंधावा परफॉर्म कर रहे थे तो गुरु ने एक पंजाबी इंसान को स्टेज पर ना आने के लिए कहा।'

'वो बार-बार स्टेज पर जाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद वो बैकस्टेज पर सभी से लड़ने लगा। उसका नाम सुरिंदर संघेरा (लोकल प्रमोटर) था। उसे शो से बाहर कर दिया गया। लेकिन जब शो खत्म हुआ और गुरु स्टेज से जाने लगे तो उस इंसान ने गुरु को चेहरे पर एक जोर से पंच मारा। पंच इतना हार्ड था कि गुरु के माथे से खून आने लगा। इसके बाद गुरु एक बार फिर स्टेज पर गए और उन्होंने दर्शकों को अपनी चोट दिखाई।'

सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में कॉन्सर्ट के बाद जानलेवा हमला, माथे पर लगे 4 टांके

पोस्ट के आखिर में गुरु ने बताया- 'वो शख्स कुछ और लोगों के साथ था और जो भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था, वो लोग सभी को मार रहे थे। इसके बाद वो सभी वहां से भाग गए। अब मैं इंडिया वापस आ गया हूं और सुरक्षित हूं। गुरु नानक देव जी ने मुझे बचा लिया। वाहेगुरु उस इंसान को समझ दें कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं।'

कंसर्ट में मौजूद चश्मदीद ने भी बताया था, जिस शख्स ने गुरु रंधावा पर हमला किया वो सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान एग्रेसिव बिहेव कर रहा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई थी।

#Guru Randhawa #Punjabi singer #Canada #Vancouver Canada
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe