New Update
/mayapuri/media/post_banners/54ba90daf5cd739dbd59a8cd4c48c4dd8e24680b26ae9cf19f700b6cc925fe9f.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन मॉरीशस में आयोजित मॉरीशस टी 20 क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । सोशल मीडिया पर एक वीडियो और मॉरीशस क्रिकेट टी 20 क्रिकेट लीग का लोगो डालकर उन्होंने बताया है कि इसी महीने 28 और 29 जून को वे वहां जाएंगे और क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । उल्लेखनीय है कि रवि किशन इसके पूर्व भी मॉरीशस के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि की भूमिका निभा चुके हैं । मॉरीशस सरकार ने उन्हें अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में उन्हें सम्मानित भी किया था । मॉरीशस में भोजपुरी भाषी की तादात काफी है और वे इंटरनेट के माध्यम से भोजपुरी फिल्मो और गानो का लुत्फ उठाते रहते हैं और रवि किशन मॉरीशस में भी काफी लोकप्रिय हैं ।
Latest Stories