New Update
/mayapuri/media/post_banners/b49b28cb45f52e5f1ccb5fe307491d425f17bb12630298a8fa5be4f2057f7e43.jpg)
भारत सरकार के 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की मुम्बई में शुरुआत हुई। भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के हाथों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की गई । इस मौके पर रवि किशन के नेतृत्व में जुहू चौपाटी क्षेत्र में सफाई भी की गई। इस अभियान में कुछ सामाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिया। रवि किशन ने बताया कि स्वच्छता बहुत जरूरी है। हर इंसान अगर ठान ले तो हमारा परिसर सुंदर और स्वच्छ होगा।
Latest Stories