Advertisment

रवि भूषण की 'कसम तिरंगा के' और 'मेहंदी रंग लाएगी' लॉन्च  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रवि भूषण की 'कसम तिरंगा के' और 'मेहंदी रंग लाएगी' लॉन्च  

एक दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों का लेखन, निर्देशन व निर्माण कर चुके रवि भूषण ने गणेशोत्सव के अवसर पर 'कसम तिरंगा के' और 'मेहंदी रंग लाएगी' की शुरुआत गाने की रिकॉर्डिंग से शुरू की गई। दोनों ही फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा है जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि, आजाद सिंह व श्याम देहाती। गाने की रिकॉर्डिंग के बाद शाम को लॉंचिंग पार्टी की गई जिसमें हिंदी व भोजपुरी फ़िल्म जगत के सभी दिग्गज मौजूद थे।  'कसम तिरंगा' के का निर्माण द टीम क्रिएशन मुम्बई के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्देशक हैं रवि भूषण व निर्माता हैं डॉ यूपी सिंह, सह निर्माता है अतुल सरदेसाई और मनोज कुमार मिश्रा। 'मेहंदी रंग लाएगी' का निर्माण द टीम क्रिएशन मुम्बई व सारा एंटरटेनमेंट फ़िल्म के बैनर तले किया जा रहा है। जिसका निर्देशन कर रहे हैं रवि भूषण जबकि निर्मात्री हैं शाहिदा खान। रवि भूषण ने बताया कि 'कसम तिरंगा' के देशभक्ति पर आधारित एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमे मेगा स्टार रवि किशन, विराज भट्ट, अरविंद अकेला कल्लू, राकेश मिश्रा, साहिल खान, चांदनी चोपड़ा, करिश्मा मित्तल, अवधेश मिश्रा सहित कुछ और बड़े कलाकार होंगे। दोनों ही फिल्मों का प्रचार प्रसार उदय भगत व रंजन सिन्हा कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories