Ajay Devgn Bholaa Review: फिल्म भोला में अजय देवगन ने हिंदू धर्म का बनाया मज़ाक़

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ajay Devgn Bholaa

Ajay Devgn Bholaa Review: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी आने शुरु हो चुके हैं.जहां हर तरफ अजय की तारीफ हो रही है वहीं मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर केआरके (KRK) ने उनकी आलोचना की है.

केआरके ने की फिल्म 'भोला' की आलोचना

आपको बता दें केआरके उर्फ ​​कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. केआरके बॉलीवुड पर टिप्पणी करने के साथ-साथ फिल्मों के रिव्यू  के लिए भी जाने जाते हैं. अब केआरके ने अजय देवगन की फिल्म भोला को लेकर आलोचना की हैं.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जिस तरह से अजय देवगन ने फिल्म भोला में हिंदुओं का मजाक उड़ाया. अगर खान फिल्म के नायक होते, तो फिल्म पूरे देश में प्रतिबंधित हो जाती".

इस तमिल फिल्म की रीमेक हैं फिल्म 'भोला'

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी बताती है जो 10 साल जेल में बिताने के बाद अपनी बेटी से मिलता है. लेकिन उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अजय देवगन द्वारा निर्देशित, 'भोला' साल 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था और इसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अजय देवगन स्टारर भोला में तब्बू, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव हैं.

Latest Stories