BHOLAA REVIEW: यदि आप एक्शन के शौकीन है तो आप थिएटर में इसका लुफ्त उठा सकते है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
BHOLAA REVIEW: यदि आप एक्शन के शौकीन है तो आप थिएटर में इसका लुफ्त उठा सकते है

अजय देवगन , तब्बू ,संजय मिश्रा ,राय लक्समी  और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म "भोला" अब सिनेमाघरों में लग चुकी है। यदि फिल्म के निर्देशन की बात करे तो  इसे खुद अजय देवगन ने निर्देशित  किया है  ,तो चलिए जानते है कैसी है फिल्म।

स्टोरी:  यदि फिल्म की कहानी की बात करे तो इसकी कहानी बहुत ही सिंपल है ,फिल्म की शुरुआत एक ड्रग्स के माफिया को पकड़ कर होती है. जिसके सारे ड्रग्स को पुलिस पकड़ लेती है और  तब्बू पुलिस वाली होती हैं. इसके बाद ड्रग्स माफिया जो की दीपक डोबरियाल होते है. उनको अपना ड्रग्स वापस चाहिए होता है, जिसके लिए वो अपना कॉन्टेक्ट इस्तेमाल करते है. वही उनको पता लगता है की उनका ड्रग्स कहाँ छिपाया गया है, जिसके बाद वो उसे वापस लेने आते है अपनी गैंग के साथ, वही दूसरी तरफ तब्बू और उनके कई पुलिस  वालो को नशे वाली दवाई दे दी जाती है जिसके बाद वो उनको  हॉस्पिटल लेकर जाती है, और ये काम करने के लिए अजय देवगन(bhola) को लेती है जिसको पुलिस ने पकड़ा होता है और वो अपने बेटी से मिलने जा रहे होते हैं।  इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्ट जहाँ उनको रास्ते में बहुत से गुंडे मिलते है जिसका सामना करके वो अपने मंजिल तक पहुंचते  है, वही बीच बीच में जेल का भी सीन  दिखाया जाता हैं जहाँ ड्रग्स माफिया  को रखा गया होता हैं।  सारी कहानी इसी के बीच घूमती है ,देखा जाये तो पूरी फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है बास बीच बीच में थोड़ा इमोशनल टच डाला गया है, जो की अजय देवगन और उनकी बेटी का है। अब अजय देवगन और तब्बू दोनों मिलकर कैसे अपने मिशन को अंजाम देते है ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

डायरेक्शन- फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसको अजय देवगन ने  खुद ही डायरेक्ट किया है, इसे पहले वो "शिवाय "और "रनवे 34" को भी डायरेक्ट कर चुके है, इस फिल्म में सिर्फ एक्शन सीन  पर फोकस किया गया है ,स्टोरी और भी अच्छी हो सकती थी।  अजय देवगन ने vfx और 3d दोनों पर अच्छा काम किया है ,फिल्म का डायरेक्शन भी अच्छा है बस स्टोरी की कमी लगी।

एक्टिंग : एक्टिंग की बात करें तो सारे कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है, इसमें जो भाषा का प्रयोग किया गया है वो up  की है जिसको सभी  ने अच्छे से पकड़ा है, खास कर सह कलाकारों नेऔर अजय देवगन ने  भी अपने सीरियस करैक्टर  को अच्छे से परदे पर दिखाया है.दीपक डोबरियाल ने VILIAN  की एक्टिंग की है जो की बहुत अच्छी है, इससे पहले उनको हमने सिर्फ कॉमेडी करते हुए देखा था, तब्बू का रोल भी अच्छा है उन्होंने भी अपना काम अच्छे से किया है, संजय मिश्रा का भी कॉमेडी से हट कर एक सीरियस  रोल है जो की बहुत सराहनीय है. कुल मिलाकर सबने अच्छा काम किया है।

कन्क्लूजन-  यदि इस फिल्म को एक शब्द में बोलू तो "average" क्योकि जैसे  हमें पता है आजकल सिर्फ कंटेंट की ही वैल्यू  है जब तक आपके पास अच्छी स्टोरी नहीं  है, आप public को थिएटर तक नहीं खींच सकत.  मुझे इस फिल्म में स्टोरी की कमी लगी है, यदि आप एक्शन के दीवाने है तो आप इसको देख सकते  है क्योकि एक्शन भरपूर मिलेगा. फिल्म को 3d  में बनाया गया है लेकिन मेरे हिसाब से  इसे 3d में नहीं  भी बनाते तो  कोई ज्यादा फरक नहीं पड़ता क्योकि सिर्फ बाइक वाले सीन  3d में अच्छे लगेंगे.एक्टिंग सबने अच्छी की है,फिल्म का  vfx भी कमाल का है. यदि मैं स्टार की बात करू तो इसको मैं 3 स्टार दूंगा क्योकि एक्शन सीक्वेंस  काफी कमाल के है. मेरा ये मन्ना है ,यदि आप एक्शन के शौकीन है तो आप थिएटर में लुफ्त उठा सकते है लेकिन आप कंटेंट पर ज्यादा फोकस  करते है तो आप इसको OTT पर आने का इंतज़ार  कर सकते है choice आपकी है.

Latest Stories