Thank You For Coming Review: Bhumi Pednekar और Shehnaaz Gill की फिल्म ने महिलाओं की सेक्सुअल इच्छाओं पर दिया जोर

| 06-10-2023 1:00 PM 12

फिल्म- थैंक यू फॉर कमिंग 
रिलीज डेट- 06-10-2023
डायरेक्टर- करण बूलानी
कलाकार: भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, शिबानी बेदी, कुशा कपिला, डोली सिंह, अनिल कपूर, करण कुंद्रा, सुशांत दिवजीकर
रेटिंग- 3.5 स्टार

कहानी

 

 

थैंक यू फॉर कमिंग कनिका की कहानी बताती है, जिसका किरदार भूमि पेडनेकर ने निभाया है. कनिका एक सिगल मां (नताशा रस्तोगी) की बेटी हैं, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं, जिन्हें विवाहेतर बच्चा पैदा करने के लिए सामाजिक आलोचना का सामना करना पड़ा था. फिल्म थैंक्स फॉर कमिंग की कहानी एक ऐसी लड़की (भूमि पेडनेकर) की है जिसके बारे में लड़के कहते हैं कि उसे परफेक्ट तरीके से सेक्स करना नहीं आता. उस लड़की अपनी जिंदगी में कभी भी ऑर्गेज्म नहीं मिला है, इसलिए वह ऑर्गेज्म की तलाश में लग जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि वह प्रॉपर ऑर्गेज्म पाने के लिए किसी के भी साथ सोने को तैयार होती है. वहीं अर्जुन मल्होत्रा (करण कुंद्रा) उसका क्रश बन जाता है. अपने 30वें जन्मदिन पर कनिका को लगता है कि अब उन्हें कोई पार्टनर नहीं मिलेगा. अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान, वह अपनी सहेलियों टीना (शिवानी बेदी) और पल्लवी (डॉली सिंह) को बताती है कि उसे कभी ऑर्गेज्म का अनुभव नहीं हुआ है. वहीं फिल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित हैं. इसके साथ-साथ फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको  थैंक्स फॉर कमिंग को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा. 

एक्टिंग

 

थैंक यू फॉर कमिंग में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं शहनाज गिल प्रमोशन में एक्टिव नजर आईं. कुशा कपिला, शिबानी बेदी ने भी कम समय में अपने किरदार अच्छे से निभाए हैं.

डायरेक्शन

 

फिल्म का निर्देशन अनिल कपूर के दामाद और रिया कपूर के पति करण बुलानी ने किया है. बड़ी बात ये है कि वो खुद भी कहानी को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं.  बता दे यह फिल्म बिल्कुल भी बच्चों के लिए नहीं है. जी हां, आप अपने पार्टनर के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं. बोल्ड फिल्में पसंद करने वाले भी इस फिल्म को देख सकते हैं.