Advertisment

REVIEW OTT FILM LEECH: खून पीने वाली कहानी जो कहानीकार को मानसिक बीमारी की इन्तेहा तक डूबाती है

author-image
By Sharad Rai
REVIEW OTT FILM LEECH: खून पीने वाली कहानी जो कहानीकार को मानसिक बीमारी की इन्तेहा तक डूबाती है
New Update

इनदिनों OTT पर कंटेंट का कम्पटीशन इतना व्यापक हो गया है कि  खून पीनेवाली चुड़ैल और  आदमखोर इंसान की कहानी को भी नए नजरिए के साथ दर्शकों के सामने लाया जा रहा है. ऐसी ही एक कथानक वाली फिल्म है 'लीच जो मास्क टीवी के ओटीटी चैनल पर 24 मार्च से स्ट्रीम हो रही है. खून पीने वाली फिल्म की थीम को मॉडरनाइज बनाने के लिए इसको मानसिक बीमारी  (schizophrenia) का नाम देकर भव्य लोकेशन के साथ फिल्मांकित किया गया है.

कहानी एक प्रसिद्ध लेखक (फ्रेडरिक) की है जोकुछ लिखने से पहले अपने अनुभवों के ट्रॉयल से गुजरता है. लेखक की पत्नी  (सादिया)एक एक्ट्रेस है और उनको एक बच्चा भी है. इस परिवार का अपना एक खूबसूरत फॉर्म हाउस है जहां वे महीनों में कभी कभी आते हैं और उसे केयरटेकर के हवाले छोड़ रखते हैं. इनके घर पर अजीबो गरीब स्थितियां पैदा होनी तब शुरू हो जाती हैं जब इनके घर का पहला केयर टेकर लहूलुहान कटे- नुचे हालात में फांसी लगाए हुए पाया जाता है. दूसरा केयर टेकर और इनका बेटा गायब मिलता है.लेखक सम्वेदना शून्य व्यक्ति है जो किसी इमोशन को महसूस नहीं कर पाता. लेखक की पत्नी खून पिती हुई दिखाई देती है. साइकेट्रिस्ट, सीक्रेट एजेंट और पोलिस कार्यवाहियों में उलझी इस कहानी के नायक (लेखक) को भी दर्शक खून पीते और और मांस चबाते हुए  देखते हैं. खास बात ये है कि ये दृश्य देखते हुए डर नही, उकीलाहट और घृणा महसूस होता है.

'लीच' के कलाकारों में सादिया की भूमिका में सनम ज़िया और फ्रेडरिक की भूमिका में अभिक बेनज़ीर ने बेहतरीन परफार्मेंस दिया है. दूसरे कलाकार हैं -  विशाल सिंह, वेद प्रकाश, संजू धिरहे, हृतिक लाम्बा, अलका अमीन, अतुल श्रीवास्तव, मीर सरवर, सृष्टि गौतम आदि. 
TAG PRODUCTION प्रस्तुत यह फिल्म अनुज भट्ट और चिरंजीवी भट्ट द्वारा निर्मित है. निर्देशक हैं  अनिल राम चन्द्र शर्मा और पवित्रा दास. सह निर्माता हैं योगी आर्यन और रूबी रानी. tag प्रोडक्शन के साथ हैं collosal films और benazir productions I ameye films. चैनल प्रोड्यूसर हैं मानसी भट्ट.

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe