Advertisment

‘Cuttputlli’ रिव्यू: अक्षय कुमार स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर है एंटरटेनमेंट का डबल डोज़

author-image
By Shivank Arora
‘Cuttputlli’ रिव्यू: अक्षय कुमार स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर है एंटरटेनमेंट का डबल डोज़
New Update

दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जाने जाने वाले पूजा एंटरटेनमेंट ने हर जॉनर की फ़िल्में अपने दर्शकों के लिए बनाई है, ऐसे में इस बार प्रोडक्शन हाउस ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कटपुतली' के अपने दर्शकों को क्राइम और मर्डर मिस्ट्री  की दुनिया में ले जाने की तैयारी की है. फिल्म की कहानी सीरियल किलर द्वारा खेले जाने वाले खुनी खेल पर आधारित है, जिसे हल करने के लिए अक्षय कुमार उर्फ़ अरजन सेठी किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

फिल्म की शुरुआत एक लड़की की लाश से होती है, जिसकी एक आंख निकाल दी गई होती, सिर से बाल निकाल लिए गए होते हैं और तड़पा-तड़पा कर उसे मारा गया होता है. लाश देख कर पुलिस भी एक बार के लिए सहम जाती है. वहीं, दूसरी तरफ अर्जन ऐसी ही मामलों पर रिसर्च कर रहा होता है, हालाँकि उसका रिसर्च खुनी को पकड़ने के लिए नहीं बल्कि ऐसे ही कई मामलो के निचोड़ से बनाई गई उसकी स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने के लिए होता है. लेकिन, वह 7 साल की मेहनत के बावजूद फिल्म के लिए प्रोड्यूसर नहीं ढूंढ पाता और आखिर में उसे घर वालो की बात मानकर पुलिस की नौकरी करनी पड़ती है.

अर्जन हिमाचल में मौजूद कसौली में अपने जीजा के साथ पुलिस की नौकरी कर लेता है, जहां उसे सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी को उठाना पड़ता है. अर्जन जो इन सब चीजों को बारीकी से समझता है, वह पहली नजर में इसे किसी मनोरोगी द्वारा की जाने वाली हत्या समझ लेता है, जो की आगे चलकर सच साबित होता है. खुनी को पकड़ने की इस रेस में अर्जन को अपनों की लाश भी देखनी पड़ती है. फिल्म में अक्षय का किरदार हर मोड़ पर एक सुराग की तलाश करता है, और कातिल को ढूंढने के लिए संघर्ष कर हर बितते समय के साथ उसके करीब लेकर जाता है.

फिल्म की कमाल की स्टोरीलाइन है, जिसमें अक्षय कुमार की एक्टिंग ने चारचांद लगाया है. सुपरस्टार ने इस बार बिना हाथ, पैर चलाए यानी मारधाड़ के बिना सभी को स्मार्टली सभी को आकर्षित किया है. दूसरी तरफ, रकुल प्रीत सिंह फ़िल्म में बेहद गंभीर, सरल और बहादूर लड़की की भूमिका में हैं. फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो सभी ने अपना 100 परसेंट दिया है, ऐसे में सरगुन मेहता जिन्हें उनके म्यूजिक वीडियोज के लिए जाना जाता है, उन्होंने बहुत अलग किरदार निभाते हुए अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. वहीं, चंद्रचूर सिंह ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है.

फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी से लेकर म्यूजिक तक उम्मीद के मुताबिक है. खास कर बैक ग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म को एक अलग ही रंग दे दिया है. फिल्म को आखिर तक सस्पेंस को बेहद रोमांचक तरीके से बनाए रखने में कामयाब होते हुए मेकर्स ने दर्शकों को लम्बे समय के बाद कुछ संजोने के काबिल दिया है. बता दें कि फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिन्हें अपने अलग तरह के कंटेंट्स के लिए जाना जाता है.

#actress rakul preet singh #akshay kumar #Cuttputlli review
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe