REVIEW: विवाहित महिलाओं के अनकहे दर्द और भावनाओं को दर्शाती डार्क कॉमेडी फ़िल्म "चार लुगाई" By Mayapuri Desk 19 May 2023 | एडिट 19 May 2023 05:39 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर फ़िल्म समीक्षा ; चार लुगाई कलाकार ; निधि उत्तम, मानसी जैन, दीप्ति गौतम, कमल शर्मा, बृजेंद्र काला, सानंद वर्मा, अशोक शर्मा, अभिनव और गरिमा सिंह लेखक निर्देशक ; प्रकाश सैनी प्रोड्यूसर ; गीता शर्मा, अशोक कुमार शर्मा रेटिंग ; 3 स्टार्स बॉलीवुड में इन दिनों अलग अलग विषयों पर फिल्मों का निर्माण हो रहा है. निर्माता अशोक कुमार शर्मा की फ़िल्म चार लुगाई का टाइटल जितना यूनिक है इसकी पटकथा और इसका प्रस्तुतिकरण भी उतना ही अनोखा और रोचक है. महिलाओं के जीवन मे कितनी परेशानियां होती हैं इसका अनूठा चित्रण इस सिनेमा के माध्यम से किया गया है. फ़िल्म चार लुगाई में एक गांव में रहने वाली चार शादीशुदा महिलाओं की कहानी को पेश किया गया है, जिनके पति रोजी रोटी के चक्कर मे गांव से हजारों किलोमीटर दूर शहरों में जाकर कमाते हैं. ऐसी महिलाओं के दर्द, उनकी भावनाओ को फ़िल्म में डार्क कॉमेडी के अंदाज़ में परोसा गया है जो दर्शकों को हंसाते हंसाते उनकी आंखें नम भी कर देती है. फ़िल्म "चार लुगाई" की स्टोरी चार महिलाओं, एक युवक और एक पुलिस इंस्पेक्टर के इर्दगिर्द घूमती है. उन चार महिलाओं का किरदार निधि उत्तम, मानसी जैन, दीप्ति गौतम और कमल शर्मा ने निभाया है. सानंद वर्मा ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता का किरदार निभाया है जिन्हें एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई है. विख्यात चरित्र अभिनेता बृजेंद्र काला ने फिल्म में एक डॉक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. निधि उत्तम जहां "ये रिश्ता क्या कहलाता है" सहित कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं वहीं मानसी जैन क्राइम पेट्रोल और फ़िल्म "पुष्पा इम्पॉसिबल" में नजर आ चुकी हैं. अशोक शर्मा ने फ़िल्म में गांव के प्रधान की भूमिका अदा की है. सभी एक्टर्स ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. गांव के एक बेफिक्रे युवक के रोल में अभिनव ने भी नेचुरल एक्टिंग की है और उनमें काफी संभावनाएं नजर आती हैं. 19 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म चार लुगाई की रोचक, रोमांचक कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों की अदाकारी ने इसे देखने लायक बना दिया है. स्ट्राइप्स एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले बनी फिल्म फिल्म की पटकथा अंजू पटेल और मनीष कौशिक के साथ प्रकाश सैनी ने लिखी है, जबकि संवाद अंजू पटेल द्वारा लिखित है. दीप्ति गौतम ने अभिनय करने के साथ साथ संगीतकार और गीतकार के रूप में भी फिल्म में अपना योगदान दिया है.फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अनूप भट ने दिया है. फ़िल्म के छायाकार सोनू पासवान हैं. मुम्बई में फ़िल्म के स्पेशल शो के अवसर पर निर्माता अशोक कुमार शर्मा के साथ अभिनेत्री निधि उत्तम, मानसी जैन, दीप्ति गौतम, कमल शर्मा, अभिनव और गरिमा सिंह उपस्थित थे. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article