Advertisment

पेड़ बचाओ का महत्वपूर्ण सन्देश देती है देव शर्मा, स्मृति कश्यप स्टारर फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया"

author-image
By Mayapuri
पेड़ बचाओ का महत्वपूर्ण सन्देश देती है देव शर्मा, स्मृति कश्यप स्टारर फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया"
New Update

फ़िल्म समीक्षा: आ भी जा ओ पिया"
कलाकार: देव शर्मा, स्मृति कश्यप
निर्देशक:  राजेश हरिवंश मिश्रा
निर्माता:  बिनय मेहता, उमेश राणा, शंभु मेहता, आनंद माथुर
रेटिंग्स: 3 स्टार्स

फ़िल्म यारियां फेम देव शर्मा और स्टार प्लस के सीरियल विद्रोही फेम अभिनेत्री स्मृति कश्यप की फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया" इस सप्ताह रिलीज हो गई है जो पेड़ बचाओ का बड़ा सन्देश देती है.

जोहर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फ़िल्म झारखंड की मनोरम लोकेशन्स में शूट हुई है. झारखंड में फ़िल्म टैक्स फ्री और झरखण्ड सरकार द्वारा सब्सिडी की घोषणा भी कर दी गई है. फ़िल्म में झरखण्ड के कई स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है.  

फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया" एक बेहद प्यारी सी प्रेम कहानी है जो दिलों को छू लेती है. आज के समय मे पेड़ पौधों को बचाने की जरूरत सबसे अधिक है, और यही मैसेज फ़िल्म में दिया गया है. फ़िल्म में एंटरटेनमेंट का सभी साधन है वहीं यह महत्वपूर्ण सन्देश भी है कि पेड़ बचाने का काम सबसे जरूरी है. आज वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि पेड़ को कटने से बचाएं, नए पौधे लगाएं. इसी मैसेज को आ भी जा ओ पिया में पेश किया गया है.  

तमिल सीरियल रोजा फेम ऎक्ट्रेस स्मृति कश्यप ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री की है. वह स्क्रीन पर बेहद कोमल और मासूम दिखाई दी हैं. देव शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है.

फ़िल्म का संगीत भी इसका प्लस पॉइंट है. कई खूबसूरत गाने हैं जो कहानी को आगे बढाते हैं. देव शर्मा, स्मृति कश्यप के अलावा फिल्म में मुकुल नाग, संजी दासगुप्ता, अभिजीत लहरी, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, सीमा मोदी, ऋचा कालरा, शीश खान, पूजा घोष आदि ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया है.

#Dev Sharma #Aa Bhi Ja O Piya #film Aa Bhi Ja O Piya #Smriti Kashyap
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe