/mayapuri/media/post_banners/168f752e340910fbf96a182008bdeab0057eb88d6744e48a76ac2eed2ac9bc78.jpg)
अनिल शर्मा की फिल्म ‘ जीनियस’ से उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यहां वो आआईटी का जीनियस छात्र है। अपनी इसी खूबी के तहत वो रॉ का भी ऐजेंट है। जिस प्रकार उसका दिल देश के लिये धड़कता है। अपनी प्रेमिका इषिता चौहान (उसकी भी डेब्यू फिल्म) के लिये भी वो उतना ही एग्रेसिव है।
फिल्म की कहानी
मथुरा में वृदांवन के एक मंदिर में पला बढ़ा अनाथ उत्कर्ष शास्त्री आईआईटी का इतना समार्ट छात्र है कि वो पल में बेवकूफ और दूसरे पल ऐसा स्मार्ट हीरो बन जाता है कि कॉलेज की हर लड़की उस पर फिदा होने को तैयार है। लेकिन वो इषिता पर फिदा है। उत्कर्ष इतना मेधावी है कि वो जिस सरलता से मंत्रोउच्चरण करता है, उतनी ही सफलता से गोलीयां भी चलाता है। यही नहीं मिशन में घायल होने के कारण एक पैर में लगड़ापन होने के बाद भी अपराधियों का महज साइकल से पीछा करने लगता है तथा वो लाखों लोगां की जान बचाते हुसे कुछ ही मिनटों में रिब्यूक क्यूब को सुलझा देता है यानि फिल्म का हीरो ऐसा हरफनमोला यूथ है कि वो कुछ भी चुटकियों में सुलझा देता है।
अनिल शर्मा काफी अरसे से अपने बेटे उत्कर्श को लांच करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन उन्होंने उत्कर्ष पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करते हुये उस पर भारी भरकम भूमिका का वजन डाल दिया। ये एक ऐसी भूमिका है जिसमें हीरो ऐसा हरफनमौला है कि उसे अपने से कहीं जीनियस विलन नवाजुद्दीन को हराना है और अपने बॉस मिथुन का दिल भी जीतना है। अनिल शर्मा बेटे की भूमिका मजबूत बनाने के चक्कर पटकथा को ज्यादा मजबूत नहीं बना पाये। एक बड़ी और धमाकेदार फिल्म बनाने के चक्कर में उन्होंने ढेर सारी चीजें मिक्स कर दी। एक अरसे बाद कॉलेज और वहां का रोमांस दिखाया है। जो काफी अच्छा है लेकिन दर्षक से अटैच नहीं हो पाता। देश भक्ति से लबरेज इस फिल्म में रॉ टीम कितनी बार बचकानी हरकतें करते दिखाई देती है। फिल्म की फोटोग्राफी अच्छी हैं और म्यूजिक के तहत किई गाने काफी आकर्षक बन पड़े हैं। फिल्म के स्पेशल इफैक्ट शानदार हैं।
अपनी पहली फिल्म के मुताबिक उत्कर्ष शर्मा की मेहनत पर्दे पर साफ दिखाई देती है। रोमांस, एक्शन और अभिनय में वो लाजवाब है। बस अपनी भूमिका में वो कमउम्र लगता है। इशिता चौहान के हिस्से में सिर्फ खूबसूरत दिखाई देना था जिसमें वो पूरे नंबरों से पास है। नवाज बहुत दिन बाद नगेटिव किरदार में नजर आये और हमेशा की तरह अच्छा काम कर गये। इसी प्रकार मिथुन भी रॉ के बॉस की भूमिका में अच्छे लगे। अन्य भूमिकाओं में आयशा जुल्का और अभिमन्यु सिंह ठीक लगे।