गुडलक जेरी रिव्यू: ब्लैक कॉमेडी के इस जॉनर में कितनी खरी उतरी हैं जाह्नवी कपूर? By Prerna Singh 29 Jul 2022 | एडिट 29 Jul 2022 09:23 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर एक बीमार मां. घर में मौजूद छोटी बहन. इन सबकी ज़िम्मेदारी उठाने पर मजबूर एक टीनेजर लड़की. बिहार के एक माइग्रेंट परिवार की कहानी, जिसका कमाने वाला अब इस दुनिया में नहीं है. दो लड़कियों और उनकी मां के परिवार के सर्वाइवल की कहानी है ‘गुडलक जेरी’. सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मुख्य किरदार जाह्नवी कपूर निभा रही हैं. उनके साथ फिल्म में मीता वशिष्ठ, समता सुदीक्षा, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, नीरज सूद, और सुशांत सिंह जैसे नाम भी दिखाई देंगे. फिल्म के ब्लैक कॉमेडी है. नयनतारा स्टारर 'कोलामावु कोकिला' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के लिए पोटेंशियल बहुत था. लेकिन जबरन थोपी गई ‘बिहारी’ टोन के चक्कर में उनके कई डायलॉग कन्विंसिंग नहीं लगते. कुछ-कुछ सीन्स हैं जिनमें जाह्नवी काफी इम्प्रेसिव रही हैं. लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि अगर रीमेक है फिल्म तो उसकी तुलना ओरिजिनल से होगी ही. इस केस में नयनतारा ने जो कैरेक्टर निभाया था, वो काफी अच्छे से परदे पर निखर कर आया था. उसकी तुलना में जाह्नवी का जेरी कैरेक्टर उतना उभर कर सामने नहीं आ पाता. जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि डायरेक्टर ने उनसे बार बार ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने की प्रैक्टिस करने को कहा था ताकि वो बोली की नजाकत पकड़ सकें. ये एक्सपेरिमेंट कितना कारगर हो पाया है, ये तो आप खुद जज करें तो बेहतर होगा. लेकिन अगर तुलना की बात हटा दें तो जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म में जो काम किया है वो उनके पिछले काम की तुलना में काफी हटके है. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट बहुत ही तगड़ी है, और वो जिस भी सीन में हैं वो किसी न किसी तरह से इंटरटेनिंग बन ही जाता है. तो अगर आप फिल्म देखना चाहते हैं, तो सपोर्टिंग कास्ट के लिए देख सकते हैं. #Janhvi Kapoor #bollywood news hindi in mayapuri #bollywood actress janhvi kapoor #Good Luck Jerry #Good luck Jerry review हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article