/mayapuri/media/post_banners/6046be7e3017d341fcd7ce0dd31f65091d6dceaeed6923d25f4e76c471cfe634.jpg)
अतीत के हैवानों से जूझता एक पुलिस अफ़सर. एक मुश्किल केस. एक गुमशुदा प्रेमिका. और एक डेड बॉडी.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक क्राइम थ्रिलर्स की दुनिया में कई कहानियां लिखी और दिखाई गई हैं. जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाला है एक और नाम, HIT- The First Case का. 23 जून को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अफ़सर विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड नेहा का किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/74fc97a4cff2c9ecb33b74981750237ac1e9a93393e06c7a80e66019bbdd0580.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6bdad28b32221c0e216d7f9d11d6dde8f2bc894bb08b79bd4f3b1ccc5aa9cbf5.jpg)
डिपार्टमेंट का बेस्ट ऑफिसर बताया गया है ट्रेलर में. उसे एक गुमशुदा लड़की का केस दिया जाता है. जिसका पता लगाने के लिए वो छोटे से छोटा सबूत भी जुटाने की ठान लेता दिखाया गया है. लेकिन उसके अतीत में एक और कहानी है. जो उसे अभी भी परेशान कर रही है.
ट्रेलर के एक सीन में बैकग्राउंड में एक आवाज़ आती है – ‘यू आर अ क्लासिक केस ऑफ पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस’. यानी PTSD (Post Traumatic Stress Disorder). ये एक ऐसी कंडीशन है जिसमें बहुत ही भयावह स्थिति या घटना से गुज़र चुके इंसान पर उसकी छाप रह जाती है. और वो उसे बाद में भी प्रभावित करती रहती है. जैसे युद्ध के मैदानों से लौटे सैनिक. या किसी भयंकर एक्सीडेंट से बच गया कोई व्यक्ति. ये सिर्फ उदाहरण हैं. विक्रम के साथ क्या हुआ, ये ट्रेलर में पता नहीं चलता. बस नेहा उससे ये कहती नज़र आती है, 'अपने आप को ठीक होने की इजाज़त दो'.
/mayapuri/media/post_attachments/8e356c9eed4f655d77fde20ff9b547f3fd299a168c9091aba69c4b1ee5621b64.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/913ac0dc0d83ab0de015c7244e953fb3639060af12e9a1f82e7539809679dc50.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ffb4291cccbc1763f135c766cdcc76325e8fa56d1aaecd209488426e046c920a.jpg)
ट्रेलर में विक्रम और नेहा के बीच रोमैंटिक सीन्स भी दिखाए गए हैं. लेकिन उसके ठीक बाद एक और ट्विस्ट आता है. और वो ये है कि अब नेहा गुमशुदा है. विक्रम को एक नोट मिलता है, जिस पर किसी डेड बॉडी के बारे में कुछ लिखा है. एक नए सीन में खुदाई करते हुए एक डेड बॉडी के सीन दिखाई पड़ते हैं. एक केस से डील करता हुआ विक्रम अब अपनी प्रेमिका को कैसे ढूंढेगा? क्या उसे वो मिल पाएगी? जो लड़की गायब है, उसका क्या हुआ? क्या हुआ था विक्रम के साथ? ये सब कुछ फिल्म देखने पर ही मालूम चलेगा.
इस फिल्म में दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर भी अहम भूमिका अदा कर रहे है. शिल्पा शुक्ला को कई लोग चक डे इंडिया फिल्म की बिंदिया के रूप में आज भी याद करते हैं. फिल्म में शानू कुमार और रोहन सिंह जैसे नए कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं. HIT तेलुगु में बन चुकी इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है. ये साल 2020 में रिलीज हुई थी. शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी उस फिल्म में विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था. शैलेश कोलानु ही फिल्म के हिंदी रीमेक का भी निर्देशन कर रहे हैं. टी-सीरीज के बैनर तले बनी ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/7c91ee9a0081eddcdec0527a5cc35f7a1573e3ff44073a7e1581aa6710d4e7e8.jpg)
चलते-चलते आपको बता दें कि तेलुगु में HIT का सीक्वेल भी तैयार हो गया है. जिसका नाम HIT- the Second case है. इसमें मुख्य भूमिका में आदिवि शेष होंगे, जो हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘मेजर’ में नज़र आए थे. इसमें उनके अपोजिट मीनाक्षी चौधरी होंगी. ये फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी, ऐसा बताया गया है. इसे भी शैलेश कोलानु ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ab4d5ce4f7a7085d0ba463c8f8f0356da3d284751ec2166bcaa8d883249309e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/78f119a993ae1a1f548d8d74bf24b35777b4e1a952147eb181654fcb2b5478c8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)