/mayapuri/media/post_banners/ccb7ab43de306183605a4668ed53f55f2fa4446f89e8b49a7eb47c4da9672b15.jpg)
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के ज़रिए हमेशा कुछ न कुछ नया लाते रहते हैं. एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. आयुष्मान के फैंस भी काफ़ी लम्बे समय से उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है तो वहीं अब आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की जोड़ी ने फिल्म एन एक्शन हीरो से लोगों को एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/cd00b46f0858efb42af2afa7bfb336ae196a7dd4704d56082da31c44ed109cad.jpg)
कहानी: कहानी की जहां तक बात है तो आप ये मान सकते है कि "पिक्चर में ही पिक्चर चल रही है". आयुषमान फिल्म में एक मोस्ट पॉपुलर एक्शन हीरो का किरदार निभा रहे है जिसका नाम है मानव (आयुष्मान खुराना) और मानव से उनके शूटिंग सेट पर मिलने हरियाणा का लोकल पॉलिटिशियन भूरा (जयदीप अहलावत) का भाई विक्की मिलने आता है लेकिन मानव उससे नहीं मिल पाता, जिसके बाद मानव और विक्की में कहासुनी हो जाती है और धक्का लगने से विक्की की मौत हो जाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/02a4a8647e1c7b7ebe05a2998b7d959d6e673c782cfc3ec3d775bd1ca2fe3e79.png)
इसके बाद कहानी में टिपिकल बॉलीवुड ट्विस्ट आता है जिसमें भूरा अपने भाई विक्की की मौत का बदला लेने मानव के पीछे पड़ जाता है. मानव को जब पता चलता है कि उससे गलती से विक्की का मर्डर हो गया है तो वो लंदन के लिए रवाना हो जाता है जहां मानव का पीछा करते करते भूरा भी बदला लेने पहुंच जाता है. अब पूरी कहानी को यही मोड़ दिया जाता है कि कैसे बड़े पर्दे का एक बड़ा एक्शन हीरो रियल लाइफ एक्शन कैसे संभालता है. इस बीच फिल्म में वो हर पहलू दिखाया जाता है जिससे एक फिल्म स्टार गुज़रता है, कैसे उसके फैंस उससे देखने लगते है, एक एक्टर की इमेज क्रिएट करने में मीडिया की क्या भूमिका रहती है साथ ही खुद वो अभिनेता कैसे इन सब चीज़ों से जूझता हुआ. आखिर में अपने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लेता है. अब रील लाइफ एक्शन हीरो से रियल हीरो बनने तक का सफ़र मानव (आयुष्मान खुराना) का कैसे रहा ये जानने के लिए तो आप सिनेमाघरों का रुख करें.
/mayapuri/media/post_attachments/e0c9d78a2a50f3b39de7ed0ef35cf373765aa5c7ebae66c45be396ef63f36830.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/08c62e37a2c5759fae2d5312334632468c98ee22b8bbf76d26613b0e1b3763d8.jpg)
डायरेक्शन और एक्शन: डायरेक्शन की बात है तो आपको बता दें, आनंद एल राय की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अनिरुद्ध अय्यर "एन एक्शन हीरो" से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं और साथ ही आनंद एल राय इस बार प्रोडक्शन संभालते दिखाई दे रहे हैं. अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आप बहुत जल्द रिलेट कर पाएंगे क्योंकि फिल्म के डायलॉग में बहुत जान है और बॉलीवुड के डायलॉग में जब हरियाणा का टच आ जाए तो क्या ही कहने.
फिल्म आपको एक भी मिनट के लिए बोर नहीं होने देगी और बीच- बीच में हंसी मज़ाक का टच भी आपको बखूबी मिलता रहेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/44aa17949dc953965ea09508f5082001bb38a9b71ecc4c303ead7f784cc58ba0.jpg)
एक्टिंग: आयुष्मान खुराना (मानव) और जयदीप अहलावत (भूरा) की एक्टिंग और एक्शन की बात हो तो दोनों टॉप पर हैं. दोनों की जोड़ी ने फिल्म को बहुत अच्छे से संभाला है और किसी फीमेल लीड की ज़रुरत महसूस नहीं होने दी. आयुष्मान की कुछ नया करने की कोशिश बॉलीवुड के गलियारों में रंग लाई है.
/mayapuri/media/post_attachments/06f549d0196e70c913520f3f87573b13202a080d85381a3d7ab944a634e128ff.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)