Jawan Movie Review: एक बार फिर शाहरुख खान ने यह साबित किया कि वह ही एंटरटेनमेंट की दुनिया के असली बादशाह हैं

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jawan Movie Review: एक बार फिर शाहरुख खान ने यह साबित किया कि वह ही एंटरटेनमेंट की दुनिया के असली बादशाह हैं

फिल्म रिव्यू- जवान

कलाकार- शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा,  रिद्धी डोगरा, दीपिका पादुकोण 

राइटर- राज शांडिल्य और नरेश कथूरिया

निर्देशक- एटली कुमार

प्रोड्यूसर- गौरी खान

रिलीज- 7 सिंतबर  2023

रन टाइम- 2 घंटे 49 मिनट

रेटिंग- 4 स्टार 

शाहरुख खान स्टारर फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपूर हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग- अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं नयनतारा और विजय सेतुपति ने जवान में जान डाल दी हैं. इसके साथ-साथ शाहरुख खान के लुक इस फिल्म में काफी अलग हैं जोकि दर्शकों को आखिर तक बांध के रखेगी.

फिल्म के बारे में 

एटली द्वारा लिखित और निर्देशित शाहरुख खान की यह फिल्म विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद की कहानी है. दोनों का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है. आज़ाद एक मसीहा हैं जिन्होंने उन लोगों को न्याय दिलाने की प्रतिज्ञा की है जिनके साथ व्यवस्था ने अन्याय किया है. किसानों की आत्महत्या से लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लाइन में लाने तक, आज़ाद एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर कोई पसंद करेगा. विक्रम राठौड़ उनके पिता हैं और वे कैसे मानवता के रक्षक बनते हैं, इसकी भी एक भावनात्मक कहानी है. नयनतारा एक पुलिसकर्मी है जिसकी शादी आजाद से होती है. सान्या मल्होत्रा, लहर खान, संगीता भट्टाचार्य और अन्य आज़ाद की सेना में शामिल हैं. विजय सेतुपति खलनायक, शक्तिशाली व्यवसायी जो एक हथियार डीलर है. दीपिका पादुकोण को एक कैमियो भूमिका निभानी है क्योंकि वह आजाद की मां हैं और बैकस्टोरी का हिस्सा हैं. फिल्म में संजय दत्त का भी एक विस्तारित कैमियो है और उनकी भूमिका दिलचस्प है.

एक्टिंग 

हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख खान ने एक्टिंग कमाल की है, जो उन्हें शुरू से आखिर तक बांधे रखती है.  वहीं शाहरुख खान  ने अपने सिग्नेचर कॉमेडी अंदाज से हमें हंसाने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में  नयनतारा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया हैं. उनकी एक्टिंग देखकर लगा ही नहीं कि उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया हैं. इसके साथ-साथ  विजय सेतुपति  एक विलेन के अवतार में बखूबी दिखाई दिए. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिया. 

म्यूजिक

अगर हम बात जवान के म्यूजिक की करें तो  अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज से फिल्म में जान डाल दी. फिल्म के सॉन्ग जिंदा बंदा, चलेया, नॉट रमैया वस्तावैया ने जवान को जबरदस्त हित कराने में कामयाब रहे हैं.

जवान एक्शन, रोमांच, भावनाओं और ड्रामा की खुराक के साथ एक पूरा पैकेज है. यदि आप फुल-ऑन सीटी मार मनोरंजन से वंचित रह गए हैं, तो जवान आपके लिए है. मायापुरी इसे 4 स्टार देती है.

?si=duw-IvoFvxQtKW1z?si=phnviHMeoZc8-J3r

Latest Stories