Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: फीकी रही Salman Khan की ईद By Asna Zaidi 21 Apr 2023 | एडिट 21 Apr 2023 10:01 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर फिल्म: किसी का भाई किसी की जान कास्ट: सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भाग्यश्री, भूमिका चावला, राघव जुयाल, शहनाज गिल रिलीज: थिएटर निर्देशन: फरहाद सामजी रेटिंग: 3 स्टार Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वेंसलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भाग्यश्री, भूमिका चावला, राघव जुयाल, शहनाज गिल और अन्य भी कलाकारों में हैं.सलमान खान की इस फिल्म से फैंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि सलमान खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं. ऐसे में अगर आप फिल्म देखने का प्यान बना रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में थोड़ा जान लीजिए क्योंकि ऐसा न हो कि आपकी सभी उम्मीदों पर पानी ही फिर जाएं. तो चलिए जानते हैं सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू... ये हैं किसी का भाई किसी की जान की पूरी कहानी (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Story) फिल्म किसी का भाई किसी की जान की कहानी सलमान खान और उनके तीन भाइयों की है. सलमान खान, सबसे बड़े होने के नाते, परिवार के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और किसी भी रोमांटिक रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं. जबकि उसके छोटे भाई चाहते हैं कि उसकी शादी के लिए उसके बड़े भाई की शादी हो जाए. फिर होती है पूजा हेगड़े की सलमान खान की जिंदगी में एंट्री जिसके बाद साथ सब कुछ बदल जाता है. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. फिल्म की कहानी में फिर कुछ ऐसा होता है कि सलमान खान को अपने रियल रूप में बाहर आना पड़ता है और यही फिल्म की कहानी है. एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा, ऑनलाइनर और म्यूजिक को इस कहानी के साथ पिरोया गया है. करीब ढाई घंटे की इस फिल्म में वो सारा मसाला मौजूद है, जो अक्सर सलमान खान की फिल्मों में देखने को मिलता है. वहीं फिल्म की कहानी थोड़ी अपने ट्रैक से भटकी हुई नजर आ रही हैं. इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि डायरेक्टर फरहाद सामजी को थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत थी क्योंकि फिल्म में एंटरटेनमेंट की कमी है. ऑडियन्स को कनेक्ट करने में असफल रही फिल्म अगर हम फिल्म की स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात करें तो सलमान खान और पूजा की केमिस्ट्री काफी नेचुरल है. फिल्म में नजर आए 6 नए चेहरों में पलक तिवारी की एक्टिंग प्रभावित करती है. सिद्धार्थ निगम, राघव और जस्सी गिल ने भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की हैं. वहीं शहनाज गिल इस फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वेंकटेश का किरदार अच्छा है. रोहिणी हट्टंगडी ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है. लेकिन कहीं न कहीं इस फिल्म में क्लाइमेक्स और डायलॉग थोड़े मिसिंग हैं जो मुझे लगता हैं ऑडियन्स के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक ठीक ठाक है. बिल्ली बिल्ली हो या फिर वेंतम्मा जैसे गाने फिल्म को थोड़ी दिलचस्प बना रहे हैं. #Shehnaaz Gill #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #Pooja Hegde #Palak Tiwari #Jassie Gill #Raghav Juyal #Entertainment News #trailer #Siddharth Nigam #मनोरंजन समाचार #किसी का भाई किसी की जान #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan movie #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song #kisi ka bhai kisi ki jaan First Review #kisi ka bhai kisi ki jaan hindi review #kisi ka bhai kisi ka jaan review #kisi ka bhai kisi ki jan #Salman Khan Movie On Eid 2023 #Eid 2023 #kisi ka bhai kisi ki jaan trailer review #kisi ka bhai kisi ki jaan advance booking #kisi ka bhai kisi ki jaan movie song #kisi ka bhai kisi ki jaan trailer reaction #kisi ka bhai kisi ki jaan box office collection #kisi ka bhai kisi ki jaan full movie #kisi ka bhai kisi ki jaan castm salman khan #kisi ka bhai kisi ki jaan review in hindi #किसी का भाई किसी की जान कास्ट सलमान खान #पूजा हेगड़े #शहनाज गिल #राघव जुयाल #सिद्धार्थ निगम #जस्सी गिल #पलक तिवारी #किसी का भाई किसी की जान समीक्षा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article