बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'Kuttey' आज रिलीज़ हो गई है. आपको फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर के साथ इंडस्ट्री के कई मंझे हुए एक्टर देखने को मिलेंगे.तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने इस फिल्म साथ काम किया है. कुत्ते का डायरेक्शन आसमान भारद्वाज ( विशाल भरद्वाज के बेटे) ने किया है, और फिल्म के डायलॉग आसमान के पिता और बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माता विशाल भरद्वाज ने लिखे हैं जो लोगों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित भी करते दिख रहे हैं.
'कुत्ते' फिल्म की कहानी
अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते एक एक्शन क्राइम कॉमेडी है. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह चलती है कि कुछ भ्रष्ट पुलिस अफसर का एक ग्रुप यानि अर्जुन कपूर, तब्बू, कुमुद मिश्रा जो पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. तीनों मिलकर करोड़ों रुपये से भरी एक एटीएम वैन को लूटने का प्लान बनाते हैं. फर्स्ट हाफ में कहानी थोड़ी सी बोर कर सकती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि उनके अलावा और भी दो गैंग उसी वैन के पीछे हैं और करोड़ों रुपये लूटने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए पूरी फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है एक्शन, कॉमेडी, थ्रिल के साथ अलग अलग गैंग एक दूसरे के पीछे पड़े होते है.
बता दें, इस फिल्म में आपको नक्सली, तस्कर के साथ ही कुछ बेशर्म और बेईमान पुलिस वाले भी देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में मौजूद सभी किरदारों का कुछ न कुछ मकसद ज़रूर है. लेकिन फिल्म में सभी किरदारों का एक ही नियम है, पहले गोली मारो उसके बाद कोई सवाल पूछो.
फिल्म के किरदारों ने किया बेहतरीन काम
फिल्म में सभी किरदारों का काफी डार्क और राउडी दिखाया गया है. फिल्म में तब्बू आपको पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आएंगी जिनको लोग काफी पसंद कर रहे है, अर्जुन इस बार स्क्रीन पर थोड़े फीके दिखाई दे रहे हैं, वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में अगर नसीरुद्दीन शाह को ज़्यादा स्क्रीन स्पेस दिया जाता तो फिल्म से अलग कमल करने की उम्मीद की जा सकती थी. साथ ही आपको बता दें, फिल्म में आपको अनुराग कश्यप भी भ्रष्ट नेता के तौर पर फिल्म में जान डालते नज़र आ रहे हैं.
जानिए क्यों देखें ये फिल्म ?
आसमान भरद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये पहली फिल्म है जो उन्होंने अपने पिता विशाल भरद्वाज के बैनर तले बनाई है. अगर आप तब्बू और अर्जुन के फैन हैं तो आपको ये फिल्म बहुत पसंद आने वाली है क्योकि उन दोनों ने इस फिल्म के ज़रिए कुछ अलग करने की कोशिश की है और तब्बू अपने पुलिस अफसर के किरदार में सबका दिल जीत रही हैं. पुरुष एक्टर्स से घिरी हुई इस फिल्म में तब्बू ने अपनी एक्टिंग से पूरी तरह से डॉमिनेट किया है वही,अर्जुन कपूर गोपाल के किरदार से पूरी तरह न्याय कर रहे हैं लेकिन जिस तरह उनके फैंस उनसे उम्मीद करते हैं, इस किरदार में वो और इम्प्रूवमेंट कर सकते थे.