Advertisment

असफल प्रयोग 'मरक्यूरी'

author-image
By Shyam Sharma
असफल प्रयोग 'मरक्यूरी'
New Update

बेशक आज जिस प्रकार हमारी फिल्मों में नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं। करीब तीन दशक पहले साउथ के निर्देशक संगीतम श्रीनिवासन ने कमल हासन को लेकर मुक फिल्म ‘ पुष्पक’ बनाई थी। वो फिल्म काफी पसदं की गई थी। अब निर्देशक कार्तिक सुब्बाराव मूक लेकिन थ्रिलर फिल्म ‘मरक्यूरी’ लेकर आये हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म ऐसे पांच गूंगे बहरे दोस्तों सनथ रेड्डी, दीपक परमेश, अनीशा पदमन, शशांक तथा इंदुजा की है, जो एक दिन इंदुजा का जन्मदिन मनाने के लिये अपनी कार से एक ऐसी जगह जाते हैं जंहा मरक्यूरी के तहत काफी लोगों की मौत हुई थी। कार में मौज मस्ती करते हुये जा रहे पांचों दोस्त उस वक्त स्तब्ध रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनकी कार ने एक शख्स प्रभूदेवा की जान ले ली। जो उनकी कार के साइलेंसर के साथ एक चेन से बंधा हुआ था। घबराये हुये पांचों दोस्त उसकी लाश जंगल में ही कही डाल देते हैं। उसके बाद उन्हें ऐसे रोमांचक ओर भयानक हादसों से दो चार होना पड़ता है जो पांच में से चार की जान लेने के बाद ही रूकते हैं।

बेशक निर्देशक ने एक नया प्लॉट चुना, लेकिन कमजोर प्लॉट और ऊटपंटाग क्लाईमेक्स फिल्म को पूरी तरह बेजान बना देता है। फिल्म में जिस तरह के रोमांचक हादसे होते हैं उन्हें देख दर्शक डरता, नहीं बल्कि खीजने लगता है। दरअसल इस तरह के हादसे इससे पहले कितनी ही थ्रिलर फिल्मों में दिखाये जा चुके हैं। अंत में अंधे प्रभूदेवा को गूंगी बहरी इंदुजा सिर्फ हाथों के स्पर्श मात्र से अपनी कहानी बता देती हैं बाद में प्राशचितवश प्रभू देवा उसका गूंगा बहरापन अपने प्रभाव से खत्म कर देता है क्लाईमेक्स में ये सब बातें दर्शक को जरा भी हजम नहीं होती।

प्रभूदेवा ने अपने चेहरे से डराने की काफी कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाते। बिना संवादों वाली इस फिल्म से उनके द्धारा रोमांच पैदा करने की असफल कोशिश की है। बाकी पांच दोस्तों में सनथ रेड्डी और इंदूजा लास्ट में थोड़ा प्रभावित जरूर कर जाते हैं।

थ्रिलर फिल्मों की श्रंखला में अपने नये प्रयोग के बाद भी फिल्म असफल साबित होती है।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#movie review #Prabhudeva #Mercury
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe