मूवी रिव्यू- एक विलेन रिटर्न्स: क्या दर्शकों को सीट से बांधे रख पाएगी ये फिल्म? By Mayapuri 29 Jul 2022 | एडिट 29 Jul 2022 05:38 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी स्टारर एक विलेन रिटर्न्स आज 29 जुलाई को रिलीज हो गई है. ये 2014 में ऐई फिल्म ‘एक विलेन’ की स्पिरिचुअल सीक्वेल कही जा रही है. ‘एक विलेन’ में हमने रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर को देखा था. Story: स्टोरी की अगर बात करें तो मूवी बहुत सस्पेंस से भरी हुई है. मूवी के फर्स्ट हाफ तक आप यह सोचते रह जायेंगे कि मूवी में हीरो कौन है और विलेन कौन है. इस मूवी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी रसिका नाम का किरदार निभा रही है जो जॉन अब्राहम का लव इंट्रेस्ट है. वही दूसरी ओर तारा सुतारिया आरवी नाम का किरदार निभा रही है जो अर्जुन कपूर का लव इंटरेस्ट है. अर्जुन कपूर इसमें अमीर बाप की ज़िद्दी और बिगड़ी हुई औलाद का किरदार निभा रहे है जिसे ज़िन्दगी में मरना मंज़ूर है लेकिन किसी से हारना नहीं. वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम एक कैब ड्राइवर की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे. तारा पेशे से एक सिंगर होती हैं और दिशा पाटनी कपड़ों के स्टोर में काम करने वाली एक सेल्स गर्ल. अब दिशा जॉन से और तारा अर्जुन से कैसे और कब मिलती हैं और कहानी इन 4 को एक साथ कैसे आमने-सामने लाती है, ये देखने वाली चीज़ है. कहानी ट्रेलर में काफी हद तक बता ही दी गई थी कि एक सीरियल किलर है जो सिर्फ लड़कियों को मार रहा है. सिर्फ उन लड़कियों को जिनके एक तरफ़ा लवर होते हैं. पूरी पिक्चर ही one sided लव स्टोरी पे टिकी है.मूवी में रियल विलन कौन होता है ये देखने वाली चीज़ है बताने वाली नहीं क्यूंकि इस मूवी का क्लाइमेक्स ऐसा होने वाला है जो आपने सोचा भी नहीं होगा. मूवी में कुछ कुछ जगह अपना बॉलीवुड टच डालके ज़्यादा ओवर करने की कोशिश की गयी है लेकिन जिस हिसाब से कहानी चल रही होती है आप इन सबको नज़र अंदाज़ कर सकते है. Acting: अगर एक्टिंग की बात करें तो सभी ने अपनी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है लेकिन अर्जुन और दिशा आप लोगों को अपनी एक्टिंग से ज़रूर दीवाना बना देंगे. मूवी में ज़्यादातर रोल अर्जुन , दिशा, और जॉन का है. तारा का इन सबके के मुकाबले थोड़ा सा कम है, लेकिन जितना भी है उसमें वह खूब जंची हैं. और सपोर्टिंग स्टारकास्ट ने भी अपना काम बखूबी निभाया है. Direction: मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने ‘एक विलेन’ भी बनाई थी. जिस हिसाब से script, screenplay और Direction की गई है वह लाजवाब है. मूवी में कैमरा शॉर्ट्स काफी ख़ूबसूरती से लिए गए हैं. Songs: इस मूवी के गाने तो मूवी रिलीज़ होने से पहले ही हिट हो चुके है और ऑडियंस इसको काफी पसंद करके अपना प्यार तो पहले ही दे चुकी है. मूवी में "गलियां रिटर्न्स "और "तेरा नाम दिल रख दिया" जैसी गाने बड़े परदे पर सुनके और देख के आप को ज़रूर अच्छा लगेगा. Conclusion: साउथ मूवीज का बॉक्स ऑफिस पे दबदबा बनने के बाद बॉलीवुड की कुछ ही ऐसी मूवी बन रही हैं जो ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब हो रही हैं. ‘एक विलेन रिटर्न्स’ उन मूवी में से एक ज़रूर होने वाली है जो ऑडियंस को एंटरटेन करने में ज़रूर कामयाब होगी. कुछ कुछ जगह ऐसा लग सकता है कि मूवी को स्ट्रेच करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दमदार स्क्रिप्टिंग और सॉलिड एक्शन देख के आप इन सब चीज़ों को भूल जायेंगे. यह मूवी one time watchable ज़रूर है और इससे एक बार बड़े स्क्रीन पर ज़रूर देखना चाहिए. अगर रेटिंग की बात करें तो इस मूवी को 5 में से 3.5 स्टार मिलने तो बनते है. -शशांक विक्रम #Ek Villain Returns #Review Ek Villain Returns #Ek Villain Returns Review हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article