मूवी रिव्यू: एक फैशन डिजाइनर की उतार चढ़ाव भरी लाइफ 'ऑन द रैंप नैवर एंडिंग शो' By Shyam Sharma 23 May 2019 | एडिट 23 May 2019 22:00 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर रेटिंग** किसी भी इंसान को चाहे वो कितना भी गुणी क्यों न हो। अगर उसे लाइफ पार्टनर उसके विचारों का नहीं मिलता तो कभी कभी उसकी लाइफ बेमकसद होकर रह जाती है। निर्देशक इमरान खालिद की फिल्म ‘ऑन द रैंप नैवर एंडिंग शो’ एक ऐसे ही फैशन डिजाइनर की कहानी है। जिसे अपने लाइफ पार्टनर की बदौलत जिन्दगी में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। कहानी रणवीर शौरी बचपन से डिजाइनिंग में कुशाग्र रहा। उसके इस हुनर का पता एक बुटिक मालकिन सुप्रिया कार्णिक को लगता है तो वो उसे न सिर्फ अपने यहां रख लेती है बल्कि उसकी पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण भी करती है। बड़ा होकर रणवीर अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिये विदेश चला जाता है। वहां उसकी एसोसिएशन एक विदेशी डिजाइनर से हो जाती है लेकिन उससे उसके विचार मेल नहीं खाते, निराश हो रणवीर वापस दिल्ली आ जाता है और यहां दौबारा से अपने आपको स्थापित करने की कोशिश करता है। यहां उसकी मदद एक होटल में काम करने वाली लड़की उर्वशी शर्मा करती है, जिसका सपना एक फैशन डिजाइर बनना है। वो न सिर्फ रणवीर को असिस्ट करती है बल्कि उसके लिये मॉडल्स भी तलाश करती है। उसी दौरान रणवीर को अपने वकील से पता चलता है कि विदेश में उसकी पार्टनर ने उससे धोखे से ऐसे कागजों पर साइन करवा लिये थे जिनकी वजह से उसके पैसे पर उसका कोई अधिकार नहीं रह गया था लिहाजा एक बार फिर रणवीर गर्दिश में आ जाता है। लेकिन उसे दौबारा उसकी जगह दिलवाने में उसके बचपन की मालकिन सुप्रिया कार्णिक मदद करती है। डायरेक्शन चूंकि फिल्म फैशन जगत पर आधारित है जिसके बारे में अधिकांश दर्शक नहीं जानते। लेकिन निर्देशक ने बहुत ही सरल कहानी के तहत फैशन जगत को दिखाते हुये एक ऐसे इंसान की कहानी को दिखाया है जो जिन्दगी में उतार चढ़ाव भरे धपेड़े खाते हुये कैसे अंत में अपनी मंजिल तक पहुचने में कामयाब होकर दिखाता है। हालांकि कहानी दिल्ली और विदेश में बेस हैं लेकिन निर्देशक का ध्यान लोकेशनों को नजर अंदाज करते सिर्फ कहानी और उसके पात्रों पर रहा। अभिनय पूरी फिल्म रणवीर शौरी के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। उसने एक डिजाइनर की भूमिका को बढ़िया तरीके से निभाया है। उर्वशी शर्मा ने उसका भरपूर साथ दिया। इनके अलावा सात मॉडल्स लड़कियां भी अपना काम ठीक कर गई। क्यों देखें फिल्म, फैशन जगत में दिलचस्पी रखने वालों दर्शकों को पसंद आ सकती है। #Ranvir Shorey #movie review #on the ramp never ending show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article