किसी फिल्म में अरबाज खान, सनी लियोनी जैसी सेक्सी लड़की के पीछे रोमांटिक अंदाज में गाने गाता दिखाई दे तो आप खुद समझ सकते हैं कि वो क्या फिल्म होगी। निर्देशक राजीव वालिया की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ एक ऐसी ही फिल्म है।
क्या है फिल्म की कहानी ?
सनी लियोनी एक आर्ट गैलरी ऑनर है। एक दिन अचानक उसे एक शौकिया पेंटर अरबाज खान टकराता है जो उसे बताता है कि उसे वो सपना में देखता आ रहा है, उसने उसकी पेंटिंग भी बनाई है। सनी भी अपनी पेंटिंग देख दंग रह जाती है, उसे अरबाज के अंदर एक बड़ा पेंटर दिखाई देता है। धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो जाता है। इस बीच आर्ट पेंटिंग ऐजेंट आर्य बब्बर, सलील अंकोला, रिचा शर्मा आदि जब सनी से नई पेंटिंग्स की मांग करते हैं तो वो अरबाज की पेटिंग्स दिखाती है जिन्हें देख उनके मन में बेईमानी आ जाती है और वे पेंटिंग्स चोरी करने का प्लान बनाते हैं।
इस बीच उनकी सनी और अरबाज से झड़प होती है। इसके बाद अरबाज और वे चारों गायब हो जाते हैं। बाद में अरबाज को तलाशने के लिये सनी एक झाड़फूंक करने वाली लेडी सुधा चंद्रन की मदद लेती है, इसके बाद कुछ कथित टर्न एंड ट्वीस्ट के बाद सारे कन्फयूजन क्लीयर हो जाते हैं।
अरबाज और सनी लियोन की रोमांटिक जोड़ी की कल्पना राजीव जैसा ओवर कांफिडेन्ट डायरेक्टर ही कर सकता है। फिल्म में पता नहीं क्या कुछ होता रहता है, जबरदस्ती के टर्न एंड ट्वीस्ट दर्शक को अपने बाल नोंचने पर मजबूर कर देते है। इसके बाद क्लामेक्स देखकर तो दर्शक अपना सिर ही पीट लेता है।
अभिनय की बात की जाये तो क्या आप अरबाज या सनी से अभिनय की उम्मीद कर सकते है और यहां तो, जो सनी के पास दिखाने के लिये है उसे दिखाने पर भी गुरेज किया गया है। बाकी सुधाचंद्रन आदि कलाकार भी बस खानापूर्ति करते दिखाई देते हैं।