Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले ही दिन जीता दर्शकों का दिल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ponniyin Selvan 2 Twitter Review

Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ (Ponniyin Selvan 1) की शानदार सफलता के बाद आज यानी 28 अप्रैल 2023 को ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है.सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सोशल मीडिया को लेकर चर्चा में बनी हुई है. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू (Ponniyin Selvan 2 Twitter Review) दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू (Ponniyin Selvan 2 Review) दिया है.

नीचे देखिए 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को लेकर दर्शकों का रिव्यू (Ponniyin Selvan 2 Twitter Review)

1. एक  यूजर ने फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के कलाकारों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि "देखा #PS2. ये है भारतीय सिनेमा की असली शान! सॉरी टॉलीवुड के प्रशंसक #PonniyinSelvan2, #Bahubali2 बॉक्स ऑफिस पर DANGER #PonniyinSelvan2 की तुलना में कहीं बेहतर है".

2. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "स्पष्ट रूप से विजेता. राजामौली को पोन्नियिन सेलवन जैसी फिल्म बनाने का तरीका जानने के लिए मणिरत्नम अकादमी में शामिल होना चाहिए. ओवररेटेड #बाहुबली सीरीज एनजीएल से बेहतर. #पोन्नियिनसेलवन2".

3. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#PonniyinSelvan2 एक शब्द की समीक्षा: विजेता #मणिरत्नम का एक शानदार सीक्वल.#ChiyaanVikram चोरी करें शो. फेसऑफ़ सीन.पूरी कास्ट से अच्छा परफॉरमेंस.संगीत, छायांकन और कला अपने शीर्ष पर काम करता है.कुल मिलाकर एक नीट पीरियड ड्रामा.#PS2 #Karthi #Jayamravi #Trisha".

4. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, #PS2 #PonniyinSelvan2 विक्रम और ऐश राय ने शो को चुरा लिया.त्रिशा, जेआर, कार्थी सभी बहुत अच्छे हैं.दृश्य और कला पता नहीं क्यों कई उच्च बिंदु धीमी गति में थे.एआरआर बीजीएम ने निराश किया.धीमी गति से लेकिन कहानी को बहुत अच्छी तरह से बताया गया है.मूल अंत पसंद आया".

5. एक और यूजर ने लिखा, "#PonniyinSelvan2 #PS2 द्वारा सराहनीय प्रदर्शन @trishtrashers राजवंश के दिमाग हैं.बड़े करीने से किया!". 

https://twitter.com/ReshmiC2022/status/1651758774841950208https://twitter.com/tsahilraj/status/1651756864064061442

Latest Stories