REVIEW: निर्माता राजू भारती की हॉरर फिल्म 'बेरा-एक अघोरी' को सभी सिनेमाघरों में मिली बम्परओपनिंग By Mayapuri Desk 28 Apr 2023 | एडिट 28 Apr 2023 12:46 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर बेरा- एक अघोरी निर्माता : राजू भारती निर्देशक : प्रेम धिराल रेटिंग : 3.5 स्टार्स इस सप्ताह रिलीज हुई फिल्मों में निर्माता राजू भारती की हिंदी फ़िल्म 'बेरा- एक अघोरी' भी शामिल है हालांकि कई फिल्में इस हफ्ते में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई हैं जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत मणि रत्नम की फ़िल्म 'पीएस 2' और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती और अमरीन की डेब्यू फ़िल्म 'बैड बॉय' शामिल है. वहीं सलमान खान की फ़िल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी सेकन्ड वीक में चल रही है. उसके बावजूद अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज की गई फिल्म 'बेरा- एक अघोरी' को सिनेमाघरों में बेहतरीन ओपनिंग मिली है. फ़िल्म के प्रोड्यूसर राजू भारती बधाई के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने नए आर्टिस्ट्स पर भरोसा रखा और स्क्रिप्ट को ही हीरो माना. यह हॉरर थ्रिलर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने पर मजबूर कर रही है. हॉरर फिल्म होने के बावजूद इस फ़िल्म में संदेश दिया गया है कि सच्चाई की अंत में जीत होती है. कर्णप्रिय गीतों का समावेश भी इस फिल्म का प्लस पॉइंट हैं जिन्हें नक्काश अज़ीज़, शाहिद माल्या और वैशाली ने आवाज़ दी है. फ़िल्म के लेखक शक्ति वीर धिराल, निर्देशक प्रेम धिराल, म्युज़िक डायरेक्टर प्रेम शक्ति, कैमरामैन रौशन खड़गी हैं.इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम धिराल, शक्ति वीर धिराल और अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे हैं. देखा जाए तो प्रोड्यूसर राजू भारती की फ़िल्म 'बेरा- एक अघोरी' मनोरंजन का पूरा पैकेज है. फ़िल्म में रोमांस, थ्रिल, रहस्य के साथ थिरकने वाला संगीत भी है. फ़िल्म में एनिमेशन और वीएफएक्स का भी भरपूर प्रयोग हुआ है. फ़िल्म को ऑडियो लैब मीडिया कारपोरेशन ने रिलीज किया है. कुल मिला कर फ़िल्म देखने लायक है और दमदार कहानी की वजह से और माउथ पब्लिसिटी की वजह से इसे खूब लोकप्रियता मिलने वाली है. #film Bera-Ek Aghori #film REVIEW Bera-Ek Aghori हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article