Advertisment

Review saroj ka rishta: आपको हंसाएगी, आपके दिलों को छू जाएगी ये कॉमेडी फ़िल्म

author-image
By Mayapuri
saroj_ka_rishta
New Update

अवधि: 1 घंटा 51 मिनट
कलाकार: सना कपूर, कुमुद मिश्रा, गौरव पांडे, रणदीप राय, मुकेश भट्ट कृतिका अवस्थी, बंटी चोपड़ा आदि
निर्देशन: अभिषेक सक्सेना
निर्माता: अनमोल कपूर, नाज़िया सिद्दीकी, नरेंद्र गर्ग, रमन कपूर 
लेखक: दीपक कपूर भारद्वाज
हमारी रेटिंग: 4 स्टार्स

कॉमेडी फ़िल्मों का जॉनर एक ऐसा जॉनर रहा है जिसे दशकों से दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता रहा है. इस कड़ी में बनी ताज़ा बनी फ़िल्म का नाम 'सरोज़ का रिश्ता' जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ी होने जा रही है.

'सरोज़ का रिश्ता' saroj ka rishta एक ऐसी  सोशल‌-कॉमेडी फ़िल्म है जो ना  सिर्फ़ एक बेहद मज़ेदार फ़िल्म है, बल्कि इसमें मनोरंजन के‌‌ साथ साथ लोगों के लिए विशेष सामाजिक संदेश भी छिपा है.

saroj ka rishta: ग़ौरतलब है कि सामान्य से ज़रा से भी हटकर दिखनेवाली लड़कियों को अक्सर लोगों के तानों का सामना करना पड़ता है और उन्हें अक्सर मज़ाक‌ का पात्र बनाया जाता है. मगर फिल्म 'सरोज का रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभानेवाली सरोज अपने बढ़े हुए वज़न की तरफ़ बिल्कुल भी तवज्जो देने‌ में यकीन नहीं करती है और ना ही लोगों द्वारा कही गयी बातों का उसपर असर पड़ता है. मस्तमौला और बिंदास अंदाज में जीने में यकीन करनेवाली सरोज वही करती है जो उसे सही और अच्छा लगता है. 

यह फ़िल्म के लेखक (दीपक कपूर भारद्वाज) का ही कमाल है कि फ़िल्म में एक भी ऐसा पल नहीं है जहां आपको बोरियत का एहसास हो. फ़िल्म मनोरंजक ढंग से आगे बढ़ती है और अंत तक बांधे रखती है.

फ़िल्मों के तमाम कलाकारों का अभिनय भी इस फ़िल्म को एक नई ऊंचाई प्रदान करता है. फ़िल्म saroj ka rishta में सना कपूर के अलावा कुमुद मिश्रा, रणदीय राय और गौरव पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से फ़िल्म में चार चांद लगा दिये हैं. 

उल्लेखनीय है कि फिल्म में दर्शाये गये बाप-बेटी के रिश्ते को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इससे पहले किस फ़िल्म में इस रिश्ते ख इतनी ख़ूबसूरती के साथ फ़िल्माया गया था! फ़िल्म में सुप्रिया पाठक ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है जो कि बहुत प्रभावी है.

निर्देशक अभिषेक सक्सेना ऋषिकेश मुखर्जी के फ़िल्मों और उनकी फ़िल्ममेकिंग के कायल रहे हैं और उनकी फ़िल्म 'सरोज़ का रिश्ता' में भी ऋषि दा की फ़िल्ममेकिंग की गहरी छाप नज़र आती है. 16 सितम्बर, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही 'सरोज़ का रिश्ता' को आप भी ज़रूर देखिए और इसका आनंद उठाइए.

-Rakesh Dave

#Actor Pankaj Kapoor #Review saroj ka rishta #saroj ka rishta
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe