/mayapuri/media/post_banners/4d20c661bec87a938cf848975ad1993cd93fec751c16b27a661aeb48bc9fbc3c.png)
फिल्म का नाम- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
डायरेक्टर- करण जौहर
स्टार कास्ट- धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट
मूवी रेटिंग- 4 स्टार
फिल्म जेनर- रोमांटिक कॉमेडी
/mayapuri/media/post_attachments/09ddcacd2e1d98f1c655d034b08f9bea3b6bf193613170d97d620026396cf661.png)
इंट्रोडक्श और कास्ट
धरमा प्रोडक्शन की मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जो आज 28 जुलाई को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो गई है. करण जौहर इस मूवी के डायरेक्टर है. इस मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेन्द्र, जाया बच्चन, शबाना आज़मी हैं, और मेन लीड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह है.फिल्म स्टार्ट होते ही एक गाना है जिसमें हमे और भी स्टार्स देखने को मिलेंगे जो आप लोगो के लिए सरप्राइज है.
/mayapuri/media/post_attachments/af78e532a4463dcb4fe62312525ad85275f119b36c5b45dc0e48f70506f92424.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/966e3ba55048c06774217f7f54de79828530666379dac3d46af2ffd6a7f6be8d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc56bce711b3428bc009f5d90b2fa737fa810cfb69f1daa1d30c2e67935f69c1.jpg)
फिल्म की कहानी
अब अगर हम स्टोरी की बात करें फिल्म की तो ये एक लव स्टोरी है जो दो कल्चर्स के बिच में है. आलिया भट्ट (रानी) फिल्म में बंगाली है और रणवीर सिंह (रॉकी ) पंजाबी है, ये दोनों ही कल्चर बहुत अलग है. आलिया और रणवीर एक दूसरे की फेमिली में एडजस्ट करने की कोशिश करते है. आलिया और रणवीर एक फैसला लेते है की 3 महीने के लिए आलिया रणवीर (रॉकी ) के घर रहेगी और रणवीर आलिया (रानी ) के घर रहेगा ताकि एक दूसरी की फेमिली का दिल जीत पाए. अब इस फिल्म में एक नहीं दो लव स्टोरी है और वो भी आप लोगों के लिए सरप्राइज है. इसमें रणवीर सिंह बहुत की मज़ाकिया अंदाज़ में है और साथ ही साथ इमोशनल भी हैं और पूरी फिल्म में रणवीर का रोल सबसे ज़्यादा अच्छा है. आलिया का रोल भी अच्छा है लेकिन रणवीर के मुताबिक नहीं, आलिया भट्ट मूवी में जर्नलिस्ट और फेमनिस्ट है. वहीँ जया बच्चन के रोल की अगर हम बात करें तो उनका रोल रणवीर यानि रॉकी की दादी का रोल है और वह बहुत गुस्सैल और घमंडी है. शबाना आज़मी का रोल बहुत ही प्यारा है और शबाना आज़मी ने आलिया भट्ट यानि रानी की दादी का फिल्म में रोल किया है. धर्मेन्द्र जी का रोल फिल्म में रणवीर के दादा का रोल है और वह इस रोल में ज़्यादा अच्छे नहीं लग रहे. फिल्म में दोनों ही कल्चर्स बहुत प्यारे तरीके से दिखाए गए है. फिल्म में दुर्गा पूजा का जशन बहुत खूबसूरती से दिखाया है और पंजाबियो की शादी भी बहुत धूम धड़ाके से दिखाई है. दोनों अपने-अपने कल्चर्स के वजह से शादी नहीं कर पा रहे और इसी के ऊपर पूरी फिल्म आधारित है, और मूवी में बहुत अच्छा सोशल मैसेज भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/c69a01032664f81397a6d80ea17638a6d3e5f9a2aaf2345f8ff1ed47f1a73b77.jpg)
फिल्म के गाने
फिल्म में कई गाने हैं लेकिन जो गाना सबसे अच्छा है, वो है "तुम क्या मिले और "वट झुमका", “ढिंढोरा बाजे रे”.
फिल्म जेनर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म में बहुत एंटरटेनमेंट और ड्रामा है. फिल्म को हम 4 स्टार्स दे सकते है. आप लोग भी फिल्म को देखें की रॉकी और रानी की शादी होती है या नहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/caf263de2ddff5be946fb9788bd8415e50a32a6e618a003e8ae7a21f4f7f2347.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f7c33087b7ea2792312c76eb52c517faa7ea6d03bb4b25000062582a6b28854e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cef23dbc3e5b24d04ac2d6d0cb6116d257e78daa0ddd4a184a241a31085786da.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)