The Archies Review: रिफ्रेशिंग है सुहाना-अगस्त्य स्टारर 'द आर्चीज',प्यार और दोस्ती का मसाला है फिल्म By Preeti Shukla 09 Dec 2023 | एडिट 09 Dec 2023 10:13 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर The Archies Review नाम: आर्चीज़ निर्देशक: ज़ोया अख्तर कलाकार: सुहाना खान, ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, डेलनाज़ ईरानी, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा लेखिका: ज़ोया अख्तर रेटिंग: 3.5 कहाँ देखें: नेटफ्लिक्स द आर्चीज़ का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. द आर्चीज़ का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इस फिल्म की कहानी आर्ची एंड्रयूज (अगस्त्य नंदा) द्वारा काल्पनिक शहर रिवरडेल का इतिहास बताने से शुरू होती है. इसके बाद, आर्ची के दोस्त वेरोनिका (सुहाना खान), बेट्टी (खुशी कपूर), जुगहेड (मिहिर आहूजा), एथेल (डॉट), रेगी (वेदांग रैना) और दिल्टन (युवराज मेंडा) खेल-खेल में अपने भविष्य के बारे में सपने देखते हैं. द आर्चीज़ 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. कहानी फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह द आर्चीज़ दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है. आर्ची एंड्रयूज (अगस्त्य नंदा), वेरोनिका लॉज (सुहाना खान), बेट्टी कूपर (खुशी कपूर), जुगहेड जोन्स (मिहिर आहूजा), रेगी मेंटल (वेदांग रैना), दिल्टन डोइली (युवराज) मेंडा) और एथेल मुग्स (अदिति 'डॉट' सहगल) जो अपने ग्रीन पार्क से बेहद प्यार करते हैं उसको बचाने में लगे होते हैं. जो एंग्लो-इंडियन शहर रिवरडेल में हैं. वेरोनिका लॉज के पिता इस पार्क को बेच कर एक प्लाज़ा बनवाना चाहते हैं. जैसे ही वेरोनिका लॉज के ग्रुप के दोस्तों को इस बात का पता चलता है उन सभी के बीच एक अच्छे दोस्त के डोर कुछ ढीली पड़ने लगती है. हाइरम जो वेरोनिका लॉज के पिता हैं वह एक बड़े बिजनेस मैन हैं, जो रिवरडेल में एक बड़ा प्लाजा बनाना चाहते हैं. इसकी लोकेशन के तौर पर उन्होंने ग्रीन पार्क को चुना है. इसकी वजह से टाउन मे टाउन में रह रहे लोगों को दिक्कत होना लाजिमी है. ऐसे में आर्ची और उसके दोस्त कैसे ग्रीन पार्क को बचाएंगे यही देखने वाली बात है. किरदार जैसा कि सभी जानते हैं फिल्म में 3 महान अभिनेता के बच्चे इसमें शामिल हैं. जिसमे अगस्त्य नंदा जो कि अमिताभ बच्चन की फैमिली से हैं और सुहाना खान जो कि शाहरुख़ खान की लाडली है इसके अलावा बोनु कपूर और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर हैं. जिस तरह तीनो के नाम के पीछे एक बड़ा नाम है उसी तरह तीनो एक्टर ने फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है. संवाद बोलने, चलने फिरने, कंधे सीधे रखने और नाचने-गाने सभी में तीनों अव्वल दर्जे के रहे हैं. अगस्त्य नंदा के किरदार के बारे में बात करें तो उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया है. एक्टर जहां लुक्स में नंबर वन हैं वहीं एक्टिंग और डांस के मामले में भी उनका जवाब नहीं. उन्होंने अपने किरदार को भली तरह से समझा है इस बात का अंदाजा उनकी एक्टिंग से लगाया जा सकता है. पर्दे पर सुहाना खान की एक्टिंग देखकर आप जरुर हैरान होंगे, स्क्रीन पर एक्ट्रेस की एक्टिंग काफी मैच्योर लगी हैं. सुहाना खान ने फिल्म में काफी डांस किया है जो कि सराहनीय है. स्क्रीन पर वह प्रजेंटेबल लग रही हैं. ख़ुशी कपूर की बात करें तो उन्होंने भी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोटी ख़ूबसूरती के अलावा उनके डांस मुव्स और एक्टिंग आपका दिल जरुर जीतेंगी. मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा, डॉट, वेदांग रैना ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है.अली खान, कोयल पुरी, विनय पाठक, जेमी ऑल्टर, डेलनाज ईरानी, सत्यजीत शर्मा सपोर्टिंग रोल में हैं जो आपको अपनी परफोर्मेंस से जरुर लुभायेंगे. क्यों देखें द आर्चीज़ जोया अख्तर द्वारा निर्देशन में बनी बेहतरीन ढंग से तैयार की गई फिल्म है, जिसमें नए कलाकरों ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन दिया हैं. हालाँकि, कुल मिलाकर, द आर्चीज़ एक दिल छू लेने वाली फिल्म है जिसमे प्यार के साथ कहानी में जेनरेशन के हिसाब से कुछ रोमांटिक सीन जोड़कर एक नया टच देने की कोशिश की गई है. अगर आप डांस प्रेमी हैं तो आप जरुर फिल्म में एक्टर्स द्वारा किए गए काम से इम्प्रेस होंगे. द आर्चीज़ कॉमिक्स का अच्छी तरह से बनाया गया भारतीय रूपांतरण अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. क्यों न देखें द आर्चीज़ एक सिंपल कहानी है. अगर आप एक इमोशनल फिल्म देखने के शौक़ीन हैं तो यह फिल्म यह आपको हाई इमोशंस तक ले जाने में सक्षम नहीं होगी.यह एक टीन फिल्म है. लेकिन फिल्म में हर उम्र की ऑडियंस के कुछ न कुछ है. फिल्म के गानों की बात करें तो वह ऑडियंस को इतने भी आकर्षक नहीं लगे हैं. #the archies hindi movie #The Archies Review #suhana khan the archies हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article