The Kerala Story Twitter Review: बहुचर्चित विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह फिल्म देखेने के बाद दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू अच्छा ही दिया हैं. सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ विपुल शाह द्वारा निर्मित है. फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani), प्रणय पचुरी (Pranay Pachuri) और चंद्रशेखर दत्ता (Chandra Shekhar Dutta) मुख्य भूमिका में हैं.
'द केरला स्टोरी' की कहानी
आपको बता दें कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस वजह से यह एक विवादित फिल्म हैं. फिल्म की स्टोरी केरल की महिलाओं के एक समूह के बारे में है जो इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाती हैं. द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में आ चुकी है और यहां फैन्स द्वारा की गई कुछ शुरुआती ट्वीट रिव्यू हैं, जिससे बता चलेगा आपको ये फिल्म कैसी है.
फिल्म ने राज्य में धर्म परिवर्तन के अपने दावे पर मुसीबत खड़ी कर दी है. कई राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि यह प्रचार को बढ़ावा दे रही है. इससे पहले 2 मई को, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर इस आधार पर विचार करने से इनकार कर दिया कि यह 'घृणित भाषण का सबसे खराब प्रकार' और 'ऑडियो-विजुअल प्रचार' है. PTI.
न्यायमूर्ति केएम जोसेफ ए बीवी नागरत्ना की पीठ को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता निजाम पाशा ने बताया कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म के ट्रेलर को 1.6 करोड़ बार देखा जा चुका है. पाशा ने कहा, "यह फिल्म सबसे घटिया किस्म का अभद्र भाषा है. यह पूरी तरह से ऑडियो-विजुअल प्रोपेगैंडा है."