/mayapuri/media/post_banners/12da435e2586f842d174959d7ec5e0572602771395bc86a08619eb7940249dc6.jpg)
Hrithik Roshan, Saif Ali Khan और Radhika Apte स्टारर फिल्म “Vikram Vedha” आज सिनेमाघरों में लग चुकी है जिसको 'गायत्री और पुश्कर' ने डायरेक्ट किया है. फिल्म suspense thriller के ऊपर आधारित है, तो आइये जानते है कैसी है फिल्म.
/mayapuri/media/post_attachments/37c39797ac4a54d0122efe52f6b89f540772e11417653eff0667c0234ba9d851.jpg)
स्टोरी: फिल्म की कहानी की बात करे तो इसकी शुरुआत विक्रम यानि 'सैफ अली खान' से होती है, जिनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बोला जाता है उनको वेधा यानि 'ऋतिक रोशन' को पकड़ने का टास्क मिलता है, उसके बाद उनको एक टिप मिलती है और वहाँ वो कुछ एनकाउंटर करते है, फिल्म में बाद में ऋतिक की एंट्री होती है और फिर विक्रम और वेधा का आमना सामना होता है. वेधा विक्रम को कुछ कहानी सुनाता है और उसका क्लू विक्रम को ढूढ़ना होता है पूरी कहानी इसी पर आधारित है, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बताउगा क्योकि सस्पेंस थ्रिलर है तो सस्पेंस बना रहना चाहिए, ये फिल्म साउथ की फिल्म विक्रम वेधा का adaptation है लेकिन इसके climex में थोड़ा बदलाव किया गया हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/12e794df9121f35add40bc392d547143c7bb3e62fd51389ce90af80e639f6a1d.jpg)
डायरेक्शन: फिल्म के डायरेक्शन की बात करे तो “गायत्री और पुश्कर” का निर्देशन बहुत बढ़िया है, सारी चीज़ो का अच्छे से ध्यान रखा गया है, फिल्म का संगीत बहुत ही अच्छा है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी, फिल्म का एक्शन भी बहुत बढ़िया है. फिल्म की सबसे खास बात उसकी कहानी है जो आपको बिलकुल बांध कर रखेगी आप कही बोर नहीं होंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/153d0bd91b8206c35a27893d88b3c71931f164a61127fbaebd133ac4a8af2092.jpg)
एक्टिंग: फिल्म में ऋतिक की एक्टिंग बहुत बढ़िया है, सैफ अली खान ने भी बहुत अच्छी कोशिश की है उनकी भी एक्टिंग बढ़िया है. फिल्म में राधिका आपटे भी है जिनका रोल फिल्म में कम है लेकिन जितना है उसमे भी उन्होंने अच्छा काम किया है. फिल्म के सह कलाकारों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है जैसे की रोहित सराफ और शारिब हाश्मी.
/mayapuri/media/post_attachments/cd3512e94b0b2606346d07b88e6a2ac5aaf8a42ce020e2428ab303cd633912ab.jpg)
कन्क्लूजन: यदि मैं इस फिल्म को एक शब्द में बताऊ तो "एंटरटेनिंग" फिल्म में आपको सब कुछ मिलेगा रोमांस, थ्रिलर, एक्शन, फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे है, आपको ऋतिक का डांस भी मिलेगा और सबसे ज्यादा इसकी कहानी जो बहुत ही ज्यादा अच्छी है. बस मैं एक चीज़ बोलना चाहूंगा की जो टोपर होता है क्लास में जब हम उसकी नक़ल करते है तो हमारे नंबर भी उसके आस पास ही रहते है तो बास समझ जाइये की ये फिल्म भी ऐसी ही है साउथ की कॉपी है लेकिन ख़राब नहीं है उसके आस पास है, यदि वो ब्लॉकबस्टर है तो ये एक्सीलेंट है मेरे हिसाब से आपको जाना चाहिए ये फिल्म देखने मैं इस फिल्म को 4 स्टार देता हु जो की deserving हैं.
-Shashank Vikram
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)