Advertisment

'दिल है हिन्दुस्तानी 2' के सेट पर परफॉर्म करेंगे एआर रहमान ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'दिल है हिन्दुस्तानी 2' के सेट पर परफॉर्म करेंगे एआर रहमान ?

स्टारप्लस के म्यूज़िक रियलिटी शो, ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ ने सारे बंधनों को तोड़कर और सारे हिन्दुस्तानी दिलों को एक साथ लाकर भारत का मान बढ़ाया है। यह वह मंच है जो भारतीय संगीत का विश्व पर होने वाले असर का जश्न मनाता है। इसमें सारे प्रतियोगी जाने-माने भारतीय गानों में अपना रंग मिला रहे हैं। जजेस के पैनल में संगीत की दुनिया के महारथी- सुनिधि चौहान, प्रीतम और बादशाह शामिल हैं।

Advertisment

ऐसी खबर है कि इस शो के मेकर्स ने संगीत के उस्ताद एआर रहमान से इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होने के लिये बात की है। वे अपने कुछ गाने भी इस मंच पर प्रस्तुत करेंगे।

प्रोडक्शन के सूत्रों ने बताया, ‘‘एआर रहमान के शामिल होने पर हमें खुशी महसूस होगी। उनके जैसी हस्ती का होना गौरव की बात है, वह इस शो में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी प्रतियोगियों के लिये यह एक बेहतरीन मौका होगा, क्योंकि उन्हें संगीत के महारथी के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।

Advertisment
Latest Stories