Advertisment

‘दिव्‍य दृष्टि’ के कलाकारों की थियेटर में वापसी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘दिव्‍य दृष्टि’ के कलाकारों की थियेटर में वापसी

स्‍टारप्‍लस के चर्चित शो ‘दिव्‍य दृष्टि’ में एक साथ काम कर रहे टीवी एक्‍टर इमरान खान और वैष्‍णवी मैकडोनाल्‍ड को एक साथ एक नाटक में काम करने के लिये शामिल किया गया है। ये दोनों स्‍टारप्‍लस के शो में नज़र आ रहे हैं और काफी लंबे समय से एक-दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं।

ये दोनों कलाकार पिछले एक दशक से इस इंडस्‍ट्री में हैं और परदे पर अपने सहज अभिनय के लिये इन्‍होंने खूब सारी तारीफें, प्‍यार और सराहना पायी है। इस बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि इन दोनों ने 1993 में एक साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों ने अनिल शर्मा की फिल्‍म ‘करमवीर’ में एक-दूसरे के अपोजिट प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। इस फिल्‍म में पहली बार इन दोनों ने कैमरे का सामना किया था और इस इंडस्‍ट्री में कदम रखा था। इमरान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछने पर वैष्‍णवी ने कहा, ‘’इमरान बहुत ही अच्‍छे को-स्‍टार हैं और काफी लंबे समय से हम अच्‍छे दोस्‍त हैं। ‘दिव्‍य दृष्टि’ के सेट पर हम काफी सारा वक्‍त एक साथ बिताते हैं और मैं अक्‍सर उन्‍हें अपने थियेटर की परफॉर्मेंस की तैयारी करते हुए देखती हूं। जब उन्‍होंने मुझे अपने नाटक का हिस्‍सा बनने के बारे में पूछा था तो मैंने बिना किसी संकोच के हां कह दिया था। इमरान का वहां मौजूद होना ही सबसे बड़ी बात थी।‘’ इमरान खान भी ‘दिव्‍य दृष्टि’ की अपनी को-स्‍टार और दोस्‍त वैष्‍णवी मैकडोनाल्‍ड के शामिल होने को लेकर अपनी उत्‍सुकता जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाये, ‘’हमने ‘करमवीर’ के साथ फिल्‍मों और टेलीविजन में एक साथ शुरुआत की थी, जहां हमने काफी कुछ सीखा और खूब मस्‍ती की। हम आज भी उस फिल्‍म में खुद को देखते हैं और उन दिनों को याद करके खूब हंसते हैं। एक्‍टर्स जब थियेटर में परफॉर्म कर रहे होते हैं तो उसके लिये भी काफी उत्‍साह और केमेस्‍ट्री की जरूरत होती है। वैष्‍णवी के साथ मंच पर होना और भी बेहतर होगा।‘’

‘मर्डर ऑफ गॉड’ एक हास्‍य-व्‍यंग्‍य नाटक है, जिसमें भगवान के नाम पर किये जाने वाले दुरुपयोग को दर्शाया गया है। देखिये इन दो बेहतरीन कलाकारों को एक ही मंच पर और उनके अभिनय कौशल के कायल हो जाइये।

देखिये, ‘दिव्‍य दृष्टि’ हर शनिवार-रविवार, शाम 7 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर!

Advertisment
Latest Stories