/mayapuri/media/post_banners/dfcfd90e20844e00f3b60c9bec02b1afc41453c5f33f87f79eed8528adb97648.jpg)
बॉलीवुड में चर्चित आमिर अली ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर शेयर की कुछ तस्वीरें,
तस्वीरों में आमिर बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे है और कई सारे बॉलीवुड सितारों ने और उनके दोस्तों ने आमिर को बधाई दी है। आमिर ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई और कहा 'अब तक नहीं जानता था कि परियां कैसी दिखती हैं'.
आमिर ने इमेज के साथ कैप्शन में लिखा, 'अब तक नहीं जानता था कि परियां कैसी दिखती हैं , जब तक कि एक साल पहले अपनी बेटी को नहीं देखा..जन्नत से मेरी नन्ही परी धरती पर आई..पहली नजर के प्यार में तब तक यकीन नहीं करता था, जब तक कि तुम्हें नहीं देख लिया..एक साल में बहुत कुछ हुआ है..मेरा छोटा सा जान मुझे मजबूत रखता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है..मेरा प्यार, मेरी जान आयरा अली 30 अगस्त को 1 साल की हो गई.'
Didn’t knw how angel’s look like, until I saw her a yr bak..
My Lil girl from heaven,had cum down to earth..
didn’t believe in luv at 1st sight, until I saw her de 1st time..
So much has happened this yr, my Chota sa jaan kept me strong n going..
My love my jaan - Ayra Ali ❤️ pic.twitter.com/W9ofWIMlBp— Aamir Ali (@ali_aamir) August 30, 2020
आमिर ने अपने बेटी आयरा को जान बताते हुए कहा- यह मुझे मजबूत रखता है और आप सभी लोग साफ देख सकते है आमिर फोटो में कितने खुश नजर आ रहे है अपनी बेटी को गोद में लेकर और खुश हो भी क्यों ना,बाप बनने की ख़ुशी होती ही ऐसी है
आमीर को लगातार wishes मिल रहे है।
उनके दोस्तों ने भी उनकी जान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अभिनेत्री मौनी रॉय ने बधाई दी और अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। कोरियोग्राफर व फिल्मकार रेमो डिसूजा ने नन्ही परी को ढेर सारा प्यार दिया। वहीं, अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लिखा, 'भगवान उस पर आशीर्वाद बनाए रखें.