Advertisment

अब नही टकराएंगे शाहरुख-आमिर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अब नही टकराएंगे शाहरुख-आमिर

2018 में बॉलीवुड के बड़े सितारों शाहरुख खान और आमिर खान के टेलीविजन शोज उनकी फिल्मों की तरह टकराते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। दर्शकों ने आमिर के ‘सत्यमेव जयते’ के दोनों ही सीजन काफी पसंद किये थे। इसके तीसरे सीजन के बारे में कहा जा रहा है कि ये अभी अपने शुरुआती दौर में है, जबकि शाहरुख खान का ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच इस साल 10 दिसंबर से रविवार, शाम 7 बजे प्रसारित होने वाला है।

एसआरके के शो की तारीख और समय को लेकर पहले कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि छोटे परदे पर एसआरके और आमिर के शो के समय आपस में टकरा रहे हैं। लेकिन इस बार इस टक्कर से बचने की कोशिश की गई है। एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘‘ऐसा देखा गया है कि हाल के समय में आमिर और शाहरुख ने अपनी दोस्ती को फिर से जोड़ने की कोशिश की। आर्थिक कारणों के अलावा, व्यक्तिगत कारणों से भी ऐसा हुआ है। यदि शोज आपस में नहीं टकराते हैं तो दोनों के लिये यह राहत की बात होगी।’’

दोनों ही शोज के कंटेट एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं

सूत्र ने आगे बताया, ‘‘दोनों ही शोज के कंटेट एक-दूसरे से बिलकुल जुदा हैं, इसलिये दोनों की तुलना करना बेतुका है। ‘‘सत्यमेव जयते’ में भारत में प्रचलित कई सारे मुद्दों जैसे कन्या भू्रण हत्या, बच्चों के यौन शोषण, छेड़छाड़, ऑनर किलिंग, घरेलू हिंसा, नशा, आदि पर चर्चा की गई है। जबकि ‘टेड टॉक्स’ के हरेक एपिसोड का एक खास थीम होगा और इसमें एक नये आइडिया पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा, जिससे देश प्रेरित हो सके।’’

आमिर अभी कुछ ऐसे विषयों की तलाश में हैं, जिसे सुनकर फौरन संतुष्टि मिल जाये और जब तक उन्हें कुछ अच्छा नहीं मिल जाता, वो ‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। जबकि ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ भी तय एपिसोड की सीरीज है और एक बार फिर छोटे परदे पर किंग खान की दस्तक का हमें बेसब्री से इंतजार है।’’

Advertisment
Latest Stories